जशपुर/ पुलिस उप महानिरीक्षक रायगढ़ रेंज, रायगढ़ रामगोपाल गर्ग(भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी.रविशंकर(भा.पु.से.), अति.पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों एवं अवैध हथियारों के तस्करी पर प्रभारी रोकथाम लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 07.08.2023 को तपकरा स्थित उपरकछार नामनी रोड अन्तर्राज्यीय बेरियर में अवैध रूप से कार में हथियार को रखकर आने की सूचना मिलने पर तत्काल अनु.अधि.पुलिस कुनकुरी संदीप मित्तल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबीर के बतायेनुसार ओड़िसा की ओर से कार क्र. यू.पी. 25 ए.डब्ल्यू 9000 आया जिसमें सवार 03 व्यक्तियों को रोककर पूछताछ कर वाहन की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कार के बीच सीट में छिपाकर रखा 01 नग देशी कट्टा(राउण्ड) लगा हुआ तथा 06 राउण्ड जिन्दा कारतूस मिलने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों को वाहन सहित अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध पाये जाने पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण 1-धीरेन्द्र सिंह उम्र 31 साल निवासी चैंडेरा तहसील फरीदपुर, 2-संतोष सिंह उम्र 51 साल निवासी बकेनिया डिग्री कालेज के पास फरीदपुर, 3-आकाश यादव उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र. 17 मुहल्ला बकसरिया फरीदपुर सभी जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 08.08.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, स.उ.नि. जयनंदन मार्बल चौकी करडेगा, आर. 349 अनिल पैंकरा, आर. 398 शैलेन्द्र मिंज, सै. 283 मुकेश पैंकरा एवं अन्य स्टाॅफ की सराहनीय भूमिका रही।