भाजपा ने ली संकल्प पत्थलगांव विधानसभा जीत की

ias coaching , Upsc coaching

जश पुर पत्थलगांव :-भाजपा ने बनाई जीत की रणनीति पत्थल गांव में विगत दिनों हुए हरियाणा पंचायती धर्मशाला में पत्थल गांव के पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य , वर्तमान में संगठन प्रदेश प्रभारी श्री राम प्रताप के उपस्थिति में पत्थलगांव विधानसभा की जबरदस्त बैठक रखी गई । बैठक में पत्थल गांव विधानसभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता है। मंडल युवा मोर्चा ,महिला मोर्चा, सभी मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।बैठक में राम प्रताप जी ने जीत की हुनर बताते हुए हर पोलिंग में अपना मजबूती बनाने की सीख दी वहीं इस बार पत्थल गांव विधानसभा में कमल खिलाने की बात को कहते हुए जोर दिया । कि हम सब संकल्प लेते हैं कि इस बार पत्थल गांव विधानसभा में कमल फूल खिलाएंगे इस तारतंभ में जश पुर जिला भाजपा अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने भी सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं से पुनः अपील की और एक जुटता के परिचय दिया उन्होंने कहा कि पार्टी किसी को भी टिकट दे इसे हमें कोई लेना देना नहीं पार्टी जिस को भी टिकट देती है उसके लिऐ सब मिलकर काम करना है ।पार्टी प्रत्याशी टिकट न मिलते तक अपनी दावेदारी कर सकता है ।परंतु पार्टी टिकट फाइनल होने के बाद सभी एक जूठ होकर कार्य करेंगे ।सुनील गुप्ता ने आगे कहा कि छोटी सी चुक हमें 5 साल पीछे ले जाती है ।इसीलिए इस बार किसी प्रकार की चूक नहीं करना है। और आज जो उपस्थित कार्यकर्ताओं की उपस्थित है उसे देखकर मुझे पूरा विश्वास है ।कि अबकी बार भाजपा सरकार अवश्य छत्तीसगढ़ में आएंगे । कार्यक्रम का संचालन पत्थलगांव मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल ने की वहीं मंच पर उपस्थित सालिक साय , रोशन प्रताप ,डॉ बी एल भगत, शिव शंकर साय पूर्व विधायक, उमाशंकर भगत बेसरा जी , रवि परहा,और अन्य लोग भी उपस्थित थे ।मंडल के सभी पदाधिकारी मोर्चा के पदाधिकारी महिला मोर्चा के पदाधिकारी विश्वनाथ शर्मा ,श्याम नारायण गुप्ता, राम्मू शर्मा ,युवा मोर्चा के अधिकारी अवधेश गुप्ता, जिला महामंत्री युवा मोर्चा,अंकित बंसल मंडल महामंत्री,रोशन गुप्ता युवामोर्चा महामंत्री,, हिमांशु शर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष ,संपत भारद्वाज ,नवीन यादव ,एवं उनके समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम की समापन पत्थलगांव मंडल प्रभारी लुड़ेग ,के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने की

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]