पत्थलगांव । जशपुर जिले के तपकड़ा क्षेत्र में बीते दो महीने से चोरों के द्वारा चोरी के दर्जनो घटना के बाद चोर के आतंक से लोग खासे परेशान व दहशत में है. तपकरा के बाद पत्थलगांव में भी चोरों ने दस्तक दे दी है । बीते रात चोर ने एक रिटायर्ड शिक्षक के घर मे प्रवेश कर चोरी का नाकाम कोशिश की है । चोर को कोई समान हाथ नही लगने पर घर का सामान अत्र तत्र फेंक कर भाग निकला. दरअसल पत्थलगांव थाने से महज तीन किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत पालीडीह के सीकटापारा निवासी रिटायर्ड शिक्षक आह्लाद सिंह के बंद पड़े घर में चोरों ने धाबा बोल दिया. घर में मंहगी समान नही मिलने पर बर्तन साड़ी सहित अन्य सामान को फेंक कर भाग निकला.आपको बता दें कि शिक्षक आह्लाद सिंह पालीडीह स्थित घर मे ताला बंद कर अपने सपपरिवार के साथ जशपुर में रहते है.पालीडीह में घर में ताला बंद रहता है.आगे के रूम में उनके भतीजा खुलेश्वर सोता है । इसी बीच बीते रात घर के पीछे का दरवाजे को तोड़कर चोर घर मे प्रवेश कर गए.उसके बाद बारी बारी से कमरा को खोलकर उसकी तलाशी ली. घर में सोना चांदी पैसा नही मिलने पर गोदरेज, ट्रंक, बक्सा सहित अन्य सामान को तोड़कर उसमें रखें समान को फेंक दिया. महंगे समान नही मिलने पर चोर फरार हो गया. इधर घर के पीछे का दरवाजा टूटा देखें जाने पर लोगों ने अंदर प्रवेश किया तो घर में रखें समान अत्र- तत्र बिखड़ा पड़ा था. घटना के बाद गृहस्वामी ने इसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी.स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना देने के 24 घंटा बीतने को है, लेकिन पत्थलगांव पुलिस घटनास्थल पहुँचना तो दूर झांकना मुनासिब नही समझा. क्या पत्थलगांव पुलिस को तपकरा के तर्ज पर बड़ी चोरी के इंतजार है. क्या उस तरह के घटना होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करेगी. क्या पत्थलगांव पुलिस को बड़ी चोरी का इंतजार है. यह अपने आप मे एक बड़ी सवाल है.बहरहाल पुलिस इस तरह की कार्यशैली से लोगों को बड़ी नुकासान का सामना करना पड़ सकता है.
आपको बता दें कि , क्षेत्र में बाइक की चोरी भी आम बात हो चुकी है.पुलिस एक्का दुक्का पर कार्यवाई कर पीठ थपथपाने में लगी रहती है । लेकिन सच्चाई यह है कि पुलिस चोरों तक पहुंचने की प्रयास नही करती है।थाने में दर्जनो चोरी के मामले में पत्थलगांव पुलिस का हाथ खाली है.अब देखने वाली बात यह होगी की क्या चोर व चोरों पर अंकुश लगेगी.