औद्योगिक आयोग छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष डॉ नंदकुमार साय के तपकरा आगमन पर पड़ोसी राज्य झारखंड के सिमडेगा विधायक भूषण बड़ा अपने दल बल के साथ तपकरा रेस्टहाउस पहुचकर सौजन्य मुलाकात किया

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव–/ भाजपा से कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले आदिवासी समाज के विद्वान नेता व औद्योगिक आयोग छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष डॉ नंदकुमार साय के तपकरा आगमन पर पड़ोसी राज्य झारखंड के सिमडेगा विधायक भूषण बड़ा अपने दल बल के साथ तपकरा रेस्टहाउस पहुचकर सौजन्य मुलाकात किया।इस अवसर पर दोनो नेताओ के मध्य काफी देर तक राजनीतिक एवं आपसी भाईचारे की चर्चा चली।इस अवसर पर तपकरा क्षेत्र से श्री साय जी के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन प्रसाद ताम्रकार, नगर के वरिष्ठ अजय महाराज,बसन्त गुप्ता बालाजी बस, ओमप्रकाश जायसवाल, मो सेराज खान, सरपंच तपकरा श्रीमती सविता,ग्राम पंचायत के पंच गण, कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं श्री साय के समर्थक उपस्थित रहे।वही सिमडेगा झारखंड के विधायक भूषण बड़ा के साथ सिमडेगा जिला कांग्रेस अध्यक्ष डेविड तिर्की, मनोज जयसवाल, उपाध्यक्ष शिशिर मिंज, रंधीर रंजन, सिल्वेस्टर बाघवा, अजित लकड़ा आदि कार्यकर्ताओ के साथ तपकरा पहुचे जहा दोनो नेताओ ने एक दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]