संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
जशपुर- पत्थलगांव विधायक का शनिवार को जमरगी पंचायत के लोगो द्वारा काला झंडा दिखा विरोध जताया है उसी पंचायत में रविवार को अब क्षेत्रीय सांसद गोमती साय सड़क का भूमि पूजन कर जायेगी, बता दे की झींगरेल जमरगी बी, रेडे, बिच्छीकानी, वनगांव पंचायत को जोड़ने वाली कच्ची सड़क के नहीं बनाए जाने से क्षेत्रवासी ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करते हुवे आन्दोलन का रुख अख्तियार कर दिया है। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से चुनाव बहिष्कार की बात कहते हुवे रोड नहीं तो वोट नहीं के बैनर टांगकर मतदान करने से इनकार किया है। इसी पंचायत के नजदीक गोढ़ी पंचायत में जब विधायक का काफिला जब शनिवार को गोढ़ी से हर्राबहार पहुंच मार्ग का भूमि पूजन करने पहुंचे तो सैकड़ो महिलाए पुरुष कार्यक्रम स्थल पहुंचकर विधायक वापस जाओ का नारा लगाते हुवे काला झंडा दिखाना शुरू कर दिए,जिसके बाद क्षेत्र की राजनीति गरमा गई है दरअसल लोक निर्माण विभाग में प्रस्तावित है प्रशासन ने वर्ष 2023-24 के बजट में एन एच 43 से बिच्छीकानी ढूदूरपारा से जमरगी तक मार्ग लम्बाई 9.40 कि मी पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य हेतु 1137.61 लाख का प्राक्कलन प्रेषित कर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए प्रस्तावित किया है प्रशासन ने इसके लिए 60 लाख का बजट भी दिया है लेकिन ग्रामीण उसके टेंडर में लेट लतीफी को लेकर कार्य शुरू होने को लेकर संशय में है और विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे है इसी का नतीजा रहा की प्रदेश के सबसे वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह को अपने पुरे राजनितिक कार्यकाल में पहली मर्तबा काला झंडा से बहिष्कार करने का सामना करना पड़ा।विरोध प्रदर्शन के मध्य इस राजनीति में सांसद गोमती साय ने भी इंट्री करते हुवे इसी पंचायत में रविवार को प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना का एक सड़क का भूमिपूजन करने आ रही है यह पहली मर्तबा होगा की सांसद ने पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह को इस भूमि पूजन के माध्यम से टार्गेट करेगी इससे पहले भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रमों में भाजपा कांग्रेस की राजनीती कुनकुरी विधायक यूडी मिंज और सांसद गोमती साय के मध्य ही चलता रहा है