संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
पत्थलगांव:- लाख मुद्दत चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है।।
यह कहावत चरितार्थ करते हुए आज छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस विधायक राम पुकार सिंह के नाम पर अंततः मुहर लगी । सूचियों का लिस्ट दिल्ली से वापस रायपुर राजधानी आई । बताया जाता है कि पत्थलगांव विधानसभा सीट के इस बार पूर्व मंत्री रामपुकार सिंह का पत्ता काटने का खबर आए दिन सोशल मीडिया में छाया रहता था । और भाजपा से कांग्रेस आए पूर्व सांसद नंद कुमार साय का नाम की चर्चा सोशल मीडिया पर प्रतिदिन चलाई जा रही थी । परंतु इन सबको विराम लगाते हुए चुनाव केंद्रीय समिति ने पत्थलगांव के वरिष्ठ बरगद की पेड़ की तरह जमे आठ बार के विधायक नवी बार अपनी जीत हासिल करने को आकलन कर कांग्रेस में सिंगल नाम पर मोहर लगाकर सभी को चौंका दिया विश्वास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राम पुकार सिंह आए दिन क्षेत्र में दौरा कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा लोगों के लाख विरोध करने के बावजूद भी वह अपनी जनसंपर्क को नहीं छोड़ा न हीं हताश हुए उन्हें पूरा आत्मविश्वास था। कि पार्टी अगर उचित समझेगी तो उन्हें पुनः एक बार कांग्रेस सीट से लड़ने की मौका देगा । इसी तारतम में आज केंद्रीय चुनाव समिति में राम पुकार सिंह के नाम लगभग तय कर सिंगल सूची पर अपनी मोहर लगा राजधानी रायपुर भेज दिया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बात पूर्व मंत्री राम पुकार सिंह को पहले से ही मालूम था । इसलिए अपने क्षेत्र में लगाकर जनसंपर्क बनाएं रखे है। उन्होंने कभी भी टिकट की दौड़ में राजधानी या दिल्ली नहीं कूदे उन्हें आत्मविश्वास था। कि पार्टी योग्य और जितवा प्रत्याशी को ही टिकट देगी जो वह स्वयं आठ बार के विधायक रहे नवमी वार भी जीत हासिल करने का दावा करते हैं ।बताया जा रहा है कि राम पुकार सिंह एक ऐसी शख्सियत है जो गांव में लाख विरोधी होने के बावजूद भी वह ऐसे भी अपने जीत की कड़ी को कभी नहीं तोड़ पाए दुर्भाग्य से एक बार उन्हें शिव शंकर साय ने हार का माया चखाया था ।उसके उपरांत और मजबूत हो रामपुर का सिंह उभरे और रिकॉर्ड बहुमत से विजय हासिल किया। कांग्रेस के फर्जी वायरल सूचियां से आए दिन नाना प्रकार के विधानसभाओं के प्रत्याशियों के नाम निकले जा रहे हैं ।उन सबको नजर अंदाज करते हुए राम पुकार सिंह अपने क्षेत्र में अपने जानताओ के बीच लगातार संपर्क में बने रहे ।