विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत आपस में समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के उद्देश्य से वर्चुअल ऑनलाइन अन्तर्राज्यीय बाॅर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया, उक्त वर्चुअल मीटिंग में पड़ोसी राज्य ओड़िसा के जिला सुंदरगढ़, झारखंड के गुमला, सिमडेगा एवं छत्तीसगढ़ राज्य के जिला रायगढ़, सरगुजा एवं बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक शामिल हुये,मीटिंग में नाकाबंदी, अपराधियों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही, अपराध की रोकथाम, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही किये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई,

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

जशपुर/ पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 02.11.2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा अन्तर्राज्यीय बाॅर्डर मीटिंग का आयोजन ऑनलाईन माध्यम से किया गया, जिसमें पड़ोसी राज्य ओड़िसा के जिला सुंदरगढ़, झारखंड के गुमला, सिमडेगा एवं छत्तीसगढ़ राज्य के जिला रायगढ़, सरगुजा एवं बलरामपुर के पुलिस अधीक्षकगण सम्मिलित हुये।उक्त बार्डर मीटिंग में मुख्य रूप से इंटर स्टेट बार्डर पर SST टीम के साथ और कड़ी सुरक्षा के लिये संयुक्त रूप से कार्यवाही हेतु अधिकारियों द्वारा चर्चा किया गया उस पर और अधिक चेक पोस्ट लगाकर आने-जाने वाले वाहनों एवं संदिग्धों की बारीकी से चेक करने हेतु कहा गया। संदिग्धों की नियमित रूप से चेकिंग करने, स्थाई वारंटियों की सूची व्हाट्सअप के माध्यम से शेयर कर संयुक्त रूप से कार्यवाही करने, अवैध तस्करी पर रोकथाम लगाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। सीमावर्ती राज्यों से तस्करों द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी कर अन्य राज्यों/जिलों में ले जाया जाता है, इस पर रोक लगाने हेतु कहा गया। क्षेत्र में घटित विभिन्न अपराधों में आपसी समन्वय स्थापित कर अपराधियों की पतासाजी कर संयुक्त रूप से त्वरित निराकरण किये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। चुनाव के पूर्व से ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषन में व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है जिसमें जानकारी/सूचनाओं का आदान-प्रदान जारी है। अधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण मतदान के लिये हर सहयोग करना बताये। बैठक में आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में भयमुक्त और निर्विवाद तरीके से सम्पन्न कराना इस नजरिये से मीटिंग सार्थक रही। उक्त मीटिंग में रायगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार (भा.पु.से.), सरगुजा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा (भा.पु.से.), बलमरापुर पुलिस अधीक्षक डाॅ. लाल उम्मेद सिंह(भा.पु.से.), सुन्दरगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रत्युष दिवाकर (भा.पु.से.), गुमला के पुलिस अधीक्षक हरविन्दर सिंह (भा.पु.से.), सिमडेगा जिला के पुलिस अधीक्षक सौरभ (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप एवं गुमला सिमडेगा सरगुजा बलरामपुर रायगढ़ के विभिन्न राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण एवं थाना प्रभारी सम्मिलित हुये।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]