संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
विद्यायक महोदया श्रीमती गोमती साय ने कहा इस अद्भुत क्षण के साक्षी बनने का सौभाग्य मिला जिसके लिए सभी देशवासियों को बधाइयां दी और कहा कि पावन अयोध्या धाम मे विराजित होकर श्री राम लला हजारों वर्षो तक मानव जाति मे अपनी सात्विक ऊर्जा पुंज से प्रकाशित करते रहेंगे
कांसाबेल मे आज राम भक्तों के लिए राम भक्तो द्वारा सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन द्वारा दिखाया गया पूरा नगर राम नाम के रंग मे रंग गया ।
जन जन के बरसो के इंतजार के बाद आया वो पल जब प्रभु श्री राम लला आ गए अपने धाम जिसके साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
श्री राम है जिनका नाम,अयोध्या उनका धाम, इसे प्रभु श्री राम को कोटि कोटि प्रणाम ।।