कांसाबेल :- कांसाबेल मे श्री राम लला के श्री अयोध्या धाम में हो रहे नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मेविधायक गोमती साय हुई शामिल

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

विद्यायक महोदया श्रीमती गोमती साय ने कहा इस अद्भुत क्षण के साक्षी बनने का सौभाग्य मिला जिसके लिए सभी देशवासियों को बधाइयां दी और कहा कि पावन अयोध्या धाम मे विराजित होकर श्री राम लला हजारों वर्षो तक मानव जाति मे अपनी सात्विक ऊर्जा पुंज से प्रकाशित करते रहेंगे
कांसाबेल मे आज राम भक्तों के लिए राम भक्तो द्वारा सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन द्वारा दिखाया गया पूरा नगर राम नाम के रंग मे रंग गया ।
जन जन के बरसो के इंतजार के बाद आया वो पल जब प्रभु श्री राम लला आ गए अपने धाम जिसके साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
श्री राम है जिनका नाम,अयोध्या उनका धाम, इसे प्रभु श्री राम को कोटि कोटि प्रणाम ।।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]