अध्ययन भ्रमण इसरो और आईआईटी मद्रास के पश्चात् लौटे जशपुर जिला के मेधावी विद्यार्थियों ने देखा पहली बार विधानसभा की कार्यवाही

ias coaching , Upsc coaching

सम्पादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

रायपुर :—-आज अपने शैक्षणिक भ्रमण से लौटे जशपुर जिले के मेधावी छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षक संग देखा रायपु विधानसभा भवन और विधानसभा में होने वाली सभी प्रक्रिया शून्यकाल प्रश्नकाल सदन में पक्ष विपक्ष दोनों दलों की भूमिका को जाना और लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर जहां कार्यपालिका और न्यायपालिका की जानकारी ली विधानसभा की कार्यवाही को जानकर विधार्थियो में खुशी और उत्साह थी ।

आज विधानसभा में जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जशपुर और बगीचा,संकल्प स्कूल कुनकुरी और जशपुर के छात्राओं ने अपने प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ,स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी और जशपुर विधायक महोदया श्रीमती रॉयमुनि भगत जी और तेजतर्रार लोकप्रिय विधायक महोदया श्रीमती गोमती साय जी से मुलाकात कर अपने अध्ययन भ्रमण के दौरान किए अनुभव साझा किए और पहली बार विधानसभा की कार्यवाही देख विधानसभा की जानकारी लिए जिसके लिए छात्रों ने माननीय मुखमंत्री जी को धन्यवाद दिया।

माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने प्रदेश के 9वी से 12वी तक के बच्चो के लिए की बड़ी घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी ने अगले शैक्षणिक सत्र से बच्चो को निः शुल्क प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की “एक्जाम वेरियर्स” किताब का वितरण किया जाएगा और बच्चो को संबोधित करते हुए कहा आप सभी देश समाज का आने वाला भविष्य हो आप सभी पूरी लगन और मेहनत से अपनी परिक्षा की तैयारी करो और अपने स्कूल शिक्षकों माता पिता और समाज का नाम रोशन करो।

माननीय विधायक महोदया गोमती साय जी ने विधार्थियो के इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये जशपुर जिला के क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छा पहल है इससे और भी बच्चे प्रेरित होंगे और मेहनत करेंगे इस तरह के भ्रमण से बच्चो में ना सिर्फ बौद्धिक विकास होता उनका सामान्य ज्ञान भी बढ़ता है शिक्षकों को भी इसका ध्यान रखना चाहिए और ऐसे आयोजन से मनोरंजन के साथ बौद्धिक और मानसिक विकास होता है मै आप सभी बच्चो को आगमी परिक्षा के लिए शुभकामनाए देती हूं और आप सब के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]