संपादक श्याम नारायण गुप्ता
पत्थलगांव नगर पंचायत में शक्ति बंदना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता एवम मुख्यनगर पंचायत अधिकारी श्री शुक्ला जी के उपस्थित में नगर पंचायत के हाल में संपन्न हुआ।
नगर पंचायत पत्थलगांव में शक्ति वंदना कार्यक्रम अंतर्गत नगर के समस्ता समूह की दीदी लोग उपस्थित रहे एवं नगर के जनप्रतिनिधि गण अध्यक्ष श्रीमती उर्वशी सिंह उपाध्यक्ष श्री श्याम नारायण गुप्ता अशोक गुप्ता ,सुचिता एक्का ,स्नेहलता शर्मा पुनीत डहरिया पार्षद गण उपस्थित रहे। शक्ति वंदना कार्यक्रम अंतर्गत लोगों को शासन
की योजनाओं की जानकारी दी गई । साथ ही उसमें फॉर्म भराया गया यह कार्यक्रम पूढ़ता जीरो वेस्ट इवेंट मे किया गया। शहर के सभी वार्डो मे से स्वच्छ वार्ड सम्मानित किया गया साथी उत्कृष्ट कार्य करने वाले दीदीयो को साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।