बूथ विजय अभियान के तहत ग्राम पंचायत बाला झार में बबली सिदार ने घर-घर लगाया झंडा लाभार्थियों से की मुलाकात

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

जशपुर। भाजपा का बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने घरों और बुथ में भाजपा का झंडा लगा भाजपा के पक्ष में प्रचार करते नजर आ रहे है। इसी कड़ी में जशपुर जिले के बाला झार में महिला युवा कार्यकर्ता बबली सिदार ने घर घर जाकर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगाकर ,लाभार्थी से मुलाकात कर उन्हें केंद्र सरकार के योजनाओं की जानकारी भी बबली सिदार ने सभी आमजनमानष से आव्हान किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर विश्व के सबसे लोकप्रिय जनसेवक श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार 400पार के संकल्प को साकार करें ।
है इसी का आव्हान करते हुए हर घर झंडा लगाया गया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री आलोक सारथी, शक्ति केंद्र प्रभारी सूर्यनाथ साय, शक्ति केंद्र सह संयोजक अन्य कार्यकर्ताओं ने भाजपा के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ से भी अपने अपने घर में भाजपा का झंडा लगाने की अपील की।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]