लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्ण निष्पादन में सभी अधिकारी कर्मचारी पुलिस प्रशासन सशस्त्र बलों का योगदान सर्वोपरि

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी ने अपनी अपनी जिम्मेदारी मतदान करके निभाई मतदान भारी जोश और उत्साह इस बात का प्रमाण है कि जिला प्रशासन ,नगरी प्रशासन, पुलिस प्रशासन, द्वारा मतदान जागरूक के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाए गए । उन सब का बहुत अच्छा असर आज लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस के दिन देखने को मिला मतदाताओं में पुरुष महिला बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने लोकतांत्रिक अधिकार का निर्माण बेखोप होकर किया

आपको बता दें कि इन सबसे अत्यधिक महत्वपूर्ण कड़ी मुस्तादी में लगे हमारे पुलिस प्रशासन सीआरपीएफ सीआरपीएफ अर्ध सैनिकबलों के जवानों एवं जिला प्रशासन के पैनी नजर तथा नगरी प्रशासन के चुस्त व्यवस्था के लिए हर पल सजग और सक्रिय है चुनाव के पहले ही पुलिस प्रशासन फ्लैग मार्च जागरुक एवं अपराधियों पर पैनी नजर रखें अपराधिक तत्वों में डर और आम

नागरिकों में सुरक्षा भाव का जगाने के साथ चुनाव के दिन दिन भर सक्रियता से अपने कर्तव्य का पालन किया और इन्हीं सुरक्षा व्यवस्था के फल स्वरुप लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण से संपन्न हुआ । पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन एवं नगरी प्रशासन के अथक प्रयास से पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। जिला प्रशासन ने पूरी मुस्तादी के साथ आम जनता से बार-बार निवेदन कर अपना मताधिकार का उपयोग करने के लिए कहा जिसका फल स्वरुप आज इतनी बड़ी

संख्या में मतदान होना साबित करता है। वही नगर पंचायत पत्थलगांव के नगर पंचायत सीएमओ द्वारा शहरी क्षेत्र में मतदाताओं के लिए धूप में किसी प्रकार की परेशानी ना हो को लेकर टेंट पानी हवा की सुचारू व्यवस्था की गई थी ।

साथ में सभी पोलिंग बूथ में सेल्फी पॉइंट बनाकर एक जबरदस्त चर्चा का विषय रहा जो नगर पंचायत की लोगों ने तारीफ बांधते नहीं थके

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]