ट्रिपल सवार बाइक चालक ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी, मां समेत दुधमुंहा बच्चा गंभीर ; हादसे के बाद बाइक सवार आरोपी हुए फरार

ias coaching , Upsc coaching

    संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव। शुक्रवार को शहर के नजदीक कटंगतरई और तिलडेगा के रास्ते में कटंगतरई चौक के समीप एक ट्रिपल सवार बाइक चालक ने सामने से जा रहे बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक बाइक चालक तिलडेगा निवासी इसराइल बड़ा समेत उसकी पत्नी अनीता और गोद में दुधमुंहा बच्चा घायल हो गया।बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक सवार नजदीकी ग्राम गणपत पुर क्षेत्र के थे और इस दुर्घटना को अंजाम देने के बाद वे बाइक क्रमांक सीजी 13 ए एम 5069 को छोड़ फरार हो गए।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]