श्री निरंजन साय जी एवं जगबंधु राम यादव “डमरू” तथा रश्मि मंजुला पण्डा जी को मिला कृति साहित्य सम्मान 2025

ias coaching , Upsc coaching

      संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

वर्षों से साहित्य की गरिमा एवं शुद्धता को बनाए रखने वाले छत्तीसगढ़ के बहुप्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था कृति कला एवं साहित्य परिषद सीपत जिला बिलासपुर के वार्षिक अधिवेशन के शुभ अवसर पर मां सरस्वती के वरद पुत्र कहलाने वाले जशपुर जिला के कवि एवं छंद साधक श्री जगबंधु राम यादव “डमरू” को कृति साहित्य सम्मान २०२४ से नवाजा गया,यह सम्मान वर्ष में एक

बार सिर्फ दो साहित्यकारों तलासने एवं तरासने के बाद प्रदान किया जाता है इसके पश्चात परम आदरणीय श्री निरंजन साय जो श्रृंगार रस के वरिष्ठ कवि तथा समाज सेवक हैं उन्हें अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित करने के साथ साथ कृति साहित्य सम्मान से नवाजा गया। वहीं पुरे छत्तीसगढ़ से लगभग २० जिले से २०० साहित्यकार पधारे थे,उस साहित्यिक प्रतियोगिता में गोसाई डीह लैलूंगा की जाने-माने कवयित्री श्रीमती रश्मि मंजुला पण्डा प्रथम स्थान प्राप्त कर श्रेत्र का नाम रोशन कर दी । ये साहित्य साधक साहित्यिक गतिविधियों के साथ साथ छंद साधना,पठन पाठन,समाज एवं राष्ट्र उत्थान हेतु चिंतन मनन लेखन श्रृजन विभिन्न कवि सम्मेलन एवं काव्य गोष्ठियों में सम्मिलित होते हैं

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]