पत्थलगांव में राम कथा का भव्य आयोजन:राजन जी महाराज 9 दिन करेंगे कथा वाचन, पहले दिन हजार श्रद्धालु पहुंचे

ias coaching , Upsc coaching

    संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव/ पत्थलगांव में विश्वविख्यात कथावाचक राजन जी महाराज 22 मई से 30 मई तक कथा करेंगे।वहीं आज पत्थलगांव के अम्बिकापुर रोड दूर्गा मंदिर से क्लश यात्रा निकाली गई जोकि कथा स्थल तक जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया पत्थलगांव के मैरिज गार्डन में गुरुवार से भव्य राम कथा का आयोजन शुरू हो गया है विश्वविख्यात कथावाचक राजन जी महाराज 22 मई से 30 मई तक कथा करेंगे।पहले दिन श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा गया। पंडाल के मुख्य द्वार पर कतार में लग गए। वहीं विश्वविख्यात कथावाचक राजन जी महाराज अपनी वाणी से जीवन की समस्याओं का समाधान राम कथा के माध्यम से बता रहे हैं।

यातायात व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध

पत्थलगांव शहरी प्रशासन ने कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासनिक टीम कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेगी। झारखंड एवं ओडिशा के आसपास के क्षेत्रों से भी लोगों के आने की संभावना है।

आस्था का एक अनोखा माहौल बना

आयोजक बाबा हरिदास भक्त मण्डल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियां पिछले 8 दिनों से चल रही थीं। इस राम कथा आयोजन से पत्थलगांव में भक्ति और आस्था का एक अनोखा माहौल बना हुआ है। यह पवित्र आयोजन श्रद्धालुओं के जीवन में एक नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार दे रहा है l

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]