



पटना. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद आमतौर पर सम्राट चौधरी के निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव हुआ करते थे. लेकिन, रविवार को भाजपा को लेकर लालू प्रसाद यादव का जो बयान आया उसके बाद अब सम्राट चौधरी ने लालू यादव के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है . सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव को याद दिलाया कि वे कितनी बार अभी तक भाजपा और एनडीए से हार चुके हैं
दरअसल बीएसएफ कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि 2024 में बीजेपी का सफाया हो जाएगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा. सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए से कितनी बार हारे हैं लालू यह उन्हें याद भी है? जिन को मत देने का अधिकार नहीं है वह किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैसे हो सकते हैं. लालू प्रसाद यादव 2005 में दो बार चुनाव हारे ,2009 में चुनाव हारे ,2010 में भी वह चुनाव हारे, 2014 में भी लालू प्रसाद यादव चुनाव हारे और नीतीश कुमार के नाम पर 2015 में वह चुनाव जीते. लेकिन, उसके बाद 2019 का चुनाव हारे और 2020 का भी चुनाव हारे. इसलिए लालू प्रसाद यादव 2024 का भी चुनाव जरूर हारेंगे.
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश जी बिहार की राजनीति से अप्रसांगिक हो चुके हैं. लालू यादव को फंसाने वाले नीतीश हैं और जेल भेजने वाले भी नीतीश कुमार ही हैं. लालू जी नीतीश के गोद में बैठे हैं. लालू और नीतीश का दिन अब बिहार में लद चुका है. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव बीमार है आराम करें, कोई सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट चला जाए तब समझ आ जाएगा. जेडीयू के लोग लालू जी को पंजीकृत अपराधी कहते थे. एक पंजीकृत अपराधी कैसे किसी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकता है.
बिहार में बढ़ते अपराध और खास करके राजधानी पटना में हुई गोलीबारी पर भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी नेम बिहार में चल रही महागठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार बुरी तरह जल रहा और नीतीश जी आराम कर रहे हैं. नीतीश बाबू से बिहार नहीं संभल रहा . भाजपा नेता की हत्या हो रही, दलित बहन के साथ अत्याचार हो रहा. जदयू नेता के द्वारा नवादा में अत्याचार हुआ, बिहार पूरी तरह जल रहा है.