राजस्व पटवारी संघ, जिला जशपुर की प्रथम बैठक पुष्पवाटिका पत्थलगांव में सम्पन्न

ias coaching , Upsc coaching

  संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव — राजस्व पटवारी संघ जिला जशपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आज पुष्पवाटिका, पत्थलगांव में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्री विनय कुमार श्रीवास्तव ने की।बैठक में उपाध्यक्ष श्री अश्विन गुप्ता एवं श्री दिनेश कुमार बघेल, सचिव श्री श्यामू सिंह, संरक्षक श्री अशोक मांझी एवं श्री दिलेश्वर नारंगे, कोषाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर पटेल, मीडिया प्रभारी श्री हेमराज यादव एवं श्री यशवंत स्वर्णकार, संगठन मंत्री श्री हितेंद्र पैंकरा, श्री हरीश सिंह, श्री भगवती टंडन सहित जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं जिले के समस्त तहसीलों से आए पटवारीगण उपस्थित थे।बैठक में पटवारियों पर बढ़ते अनावश्यक कार्यभार, प्रशासनिक दबाव एवं अन्य विभिन्न समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई। सदस्यों ने अपनी समस्याओं को एकजुट होकर उच्च अधिकारियों तक ज्ञापन के माध्यम से पहुँचाने का निर्णय लिया। इसके लिए एक विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार की गई।संघ ने स्पष्ट किया कि संगठन सदस्यों के हितों की रक्षा हेतु तत्पर रहेगा और हर स्तर पर उनकी आवाज़ उठाई जाएगी।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]