गले के कैंसर का श्री एजी हॉस्पिटल पत्थलगांव में हुआ सफल ऑपरेशन

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

जशपुर। : नजदीकी नगर सीतापुर निवासी 50 वर्षीय पुरुष, जो लंबे समय से गले की सूजन और असहनीय पीड़ा से परेशान थे, का श्री एजी हॉस्पिटल, पत्थलगांव में सफल ऑपरेशन कर इलाज किया गया। मरीज पिछले कई वर्षों से अपने रोग का सटीक इलाज पाने के लिए विभिन्न अस्पतालों और डॉक्टरों के चक्कर लगा रहा था।

हाल ही में जब स्थिति गंभीर होती चली गई, तब वह श्री एजी हॉस्पिटल, पत्थलगांव पहुंचे। यहां उनकी गले की सोनोग्राफी की गई, जिसमें डॉक्टरों को कैंसर की आशंका हुई। इसके बाद मरीज को FNAC (फाइन नीडल एस्पिरेशन सायटोलॉजी) जांच के लिए कहा गया। रिपोर्ट में गले के कैंसर की पुष्टि हुई, जिसके बाद तुरंत ऑपरेशन की योजना बनाई गई।

यह जटिल सर्जरी ईएमटी विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. अजीत गुप्ता, और सर्जन डॉ. भूपेश भगत के नेतृत्व में की गई। ऑपरेशन टीम में ओ.टी. टेक्नीशियन आशिष, अनामिका और जयप्रकाश की भी अहम भूमिका रही। करीब चार घंटे तक चली यह सर्जरी पूरी तरह सफल रही और गले के अंदर मौजूद ट्यूमर को पूरी तरह से निकाल दिया गया।
मरीज की हालत अब स्थिर है और वह तेजी से स्वस्थ हो रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, यदि समय पर इलाज न किया जाता तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। श्री एजी हॉस्पिटल की इस सफलता ने क्षेत्र के लोगों में उम्मीद की नई किरण जगाई है।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]