इंदिरा गांधी कन्या हाई स्कूल में नव प्रवेश शिक्षा सत्र में शिक्षकों ने छात्राओं को तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर पाठ्यक्रम पुस्तक एवं साइकिल वितरण करते हुए कीया स्वागत

ias coaching , Upsc coaching

    संपादक श्याम नारायण गुप्ता

पत्थलगांव के इंदिरा गाँधी कन्या हाई स्कूल में नवीन शिक्षा सत्र पर विद्यालय पहुंचे छात्राओं का स्वागत उत्सव के रूप में किया गया। शाला विकास समिति के अध्यक्ष सदस्य भाजपा आइटी सेल की भारती शर्मा एवं स्कूल के सभी शिक्षक रहे मौजूद रहे सर्वप्रथम माँ सरस्वती को प्रणाम कर धूप दीप दिखा कर माता की वंदना की गई ततपश्चात इंदिरा गांधी कन्या स्कूल के छात्राओं ने शाला विकास समिति के आये अतिथियों का स्वागत स्वागत गीत गाकर किया गया

सभी नवप्रवेशी छात्राओं को तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्कूली पाठ्यक्रम के पुस्तक एवं नये छात्राओं को शासन के द्वारा दी जाने वाली साइकिल वितरण की गई । छात्राओं से रूबरू होते हुए शाला विकास समिति के सदस्य जितेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आप सभी अपनी मंजिल को पा सकते है। बस पुस्तकों को अपना मित्र बना लीजिए इन पुस्तकों के बल बुते आप सभी अपने सभी सपने साकार कर सकते है।

श्यामनारायण गुप्ता ने कहा कि सभी छात्राए समय पे स्कूल आये डिसिप्लिन में रहे सफ़लता आपके कदम चूमेगी
डॉक्टर बीएल भगत ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूल के कोई भी छात्र राज्य के टॉप टेन में अपना जगह बनाते है तो उन्हें 25 हजार रु का इनाम दिया जाएगा टॉप टेन में जितने भी छात्र आये उन सभी को 25 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा।
श्री मति उर्मिला पटेल ने कहा सभी छात्राए अपने शिक्षको की बात माने और खूब मेहनत कर पढाई करे।
श्री मति सुचिता एक्का ने कहा कि ये स्कूल बड़ा स्कूल है सभी शिक्षक हुनरमंद है इनसे अपने सवाल को ज्यादा से ज्यादा पूछे औरागे बढ़ते जाए।

शाला विकास समिति की अध्यक्ष श्री मति भारती शर्मा ने नव प्रवेश छात्राओं को शुभकामनाएं देकर उनका हौसला बढाया उन्होंने कहा कि आप अपने जीवन की सभी सीढ़ियों को इन्ही पुसतको की बदौलत पा सकते हो बस इन पुस्तको के हर पन्ने को बारीकी से पढ़े ज्ञान अर्जित कर और सफल हो।

इसी दौरान इंदिरा गांधी कन्या स्कूल के भवन के खस्ताहाल जगह जगह पानी टपकने एवं भवन के मरम्मत पे चर्चा की गई पुर्व में शाला विकास समिति ने स्थानीय विधायक श्री मति गोमती साय से मिलकर इंदिरा गांधी कन्या स्कूल के भवन मरम्मत को लेकर आवेदन दिया था जिसपर विधायक ने जिला शिक्षा अधिकारी से भवन मरम्मत पर फोन में बात की थी पर दो महीने बीत जाने पर भी कोई सुध नही लेने पर

आज शाला विकास समिति के सदस्यों ने जिला कलेक्टर रोहित ब्यास से फोन पे लंबी बात करते हुए भवन के खस्ताहाल हालत की जानकारी प्रदान की गई कलेक्टर रोहित ब्यास ने कहा कि मैं स्कूल मरम्मत पे सबन्धित अधिकारियों एवं विधायक से बात करता हु।
अंत में स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री केके इंदवार ने उपस्थित सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें खूब मेहनत करने कहा।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]