वरिष्ठ विधायक राम पुकार सिंह का पत्थलगांव विधान सभा जीतना आसान नहीं ।कांग्रेसियों से घिरे विधायक राम पुकार सिंह

ias coaching , Upsc coaching

जश पुर /पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र से आठ बार के विधायक रामपुकार सिंह ने नवमी बार विधायकी हासिल करने के लिए इस बार फिर से संगठन के सामने अपनी दावेदारी पेश कर दी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल के सामने उन्होंने अपना दावा दायर कर दिया दरअसल माना जा रहा है कि इस बार स्वास्थ्यगत कारणों से या फिर उम्र दराज के चलते विधायकी से रिटायरमेंट ले लेंगे और उनका प्रतिनिधित्व उनकी बेटी आरती सिंह करेगी 3 माह पहले जब जश पुर के कांग्रेस छत्तीसगढ़ सह प्रभारी चंदन यादव का दौरा हुआ तो ।उन्होंने अपने भाषण के दौरान नवमी बार भी चुनाव लड़कर जीतने का दावा तालतोक सबको चौंका दिया ।उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अभी भी वही हिम्मत और ताकत है ।-अभी चुनाव लड़ूंगा और जनता के आशीर्वाद से मेरी जीत होगी वरिष्ठ विधायक का यह बयान मीडिया के सुर्खियों भी बनी और उसी दिन लगभग यह तय भी माना गया कि पत्थर गांव से इस बार भी कांग्रेस के प्रत्याशी राम पुकार ही होंगे जीतेंगे या हारेंगे चुनाव के परिणाम का इंतजार करकेलेकिन अगर उन्होंने फिर से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है तो टिकट उन्हीं को मिलेगा राजनीतिक के जानकारी इसकी सौ फ़ीसदी गारंटी देते हैं। माना जाता है कि उनके सामने दावेदार कितने भी हो वह महज औपचारिक साबित होते हैं ।अंतत पार्टी टिकट उन्हीं को फाइनल करती है ।क्योंकि राम पुकार न केवल आठ बार के विधायक है बल्कि उन्होंने जश पुर कांग्रेस के आइकॉन भी माना जाता है लेकिन इस बार की परिस्थितियों थोड़ी सी अलग हो गई है ।राम पुकार सिंह के सामने कुछ ऐसे दमदार दावेदारी ठोक दी है ।जिन्होंने चुनाव लड़ने का पूरा मन बना लिया है और अपनी दावेदारी वापस लेने को तैयार नहीं है दावेदारों की लिस्ट तो बड़ी है ।लेकिन इन दावेदारों में से दो दावेदार काफी चर्चा में है पहले बीते वर्ष राहुल गांधी के साथ शुरू से आखरी तक भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रही। जिला पंचायत सदस्यसुश्री रत्ना पैकरा। दूसरा पत्थलगाव जनपद के अध्यक्ष सुकृति सिंह। सुश्री रत्ना पैकरा हालांकि बीते 2018 के चुनाव में भी अपनी दावेदारी पेश की थी ।लेकिन अंतत टिकट राम पुकार सिंह को ही दी रत्ना पैकरा महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य भी है उन्होंने पूर्व में राम पुकार सिंह को टिकट मिलने से पूरी तन मन धन से कांग्रेस की प्रचार की और राम पुकार सिंह को अत्यधिक बोटो से विजयी बनाया। बीते वर्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में वह शुरू से आखरी तक साथ में रही ।भारत जोड़ो यात्रा जब पंजाब पहुंची तो पंजाब में राहुल गांधी के साथ उनकी तस्वीरों को पूरा पंजाब में लगाई गई थी। जिसके चलते वह काफी लोकप्रिय हुई और यात्रा से लौट के बाद कांग्रेस के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। दूसरे दावेदार की बात करें तो वह है पत्थर का जनपद अध्यक्ष श्री सुकृत सिंग बताया जाता है की सुकृत सिंग सिदार अपनी दावेदारी पेश करने पत्थर गांव के सरपंच की पूरी टोली भर कर आए ।इनका कहना है कि सरपंचों की मांग और पसंद को ख्याल में रखते हुए उन्होंने अपनी दावेदारी ठीक ऐन वक्त पेश की और चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं। हालांकि इस सीट से कांग्रेस के बड़े आदिवासी चेहरा नंदकुमार साय ने भी दावेदारी का आवेदन दिया है ।लेकिन यह पत्थल गांव के अलावे कुनकुरी और लैलूंगा से भी अपनी दावेदारी कर चुके हैं ।इसलिए वह कहां से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर अभी भी अनिश्चित बनी हुई है फिर भी उन्होंने अगर यह दावेदारी का आवेदन पेश किया है ।तो संभव है वह यह चुनावी लड़ सकते हैं ऐसी संभावना इसलिए जताई जा रही है क्योंकि उन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस जाने के तुरंत बाद पत्थलगांव और कुनकुरी से चुनाव लड़ने की इच्छा बता चुके हैं लेकिन अब उन्होंने लैलूंगा से दावेदारी पेश की तो माना जाने लगा कि उनकी इच्छा में परिवर्तन हुआ है ।परंतु बाद में उन्होंने पत्थर गांव और कुनकुरी से दावेदारी पेश करके सबको चौंका दिया बरहाल बाद में राजनीति परिस्थितियों जो भी बने लेकिन फिलहाल की परिस्थितियों के मुताबिक रामपुकार सिंह इस बार बड़े-बड़े दावेदारों को से पूरी तरह घीर चुके हैं ।श्री राम पुकार सिंह के लिए इस बार पत्थलगाव का विधानसभा जितना आसान नहीं उन्होंने अपने ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से घिरे पड़े हैं जो उनके लिए घातक सिद्ध हो सकता है ।समय ही बताया कि कौन कितना बाजी मारता है। और कौन मैदान छोड़ना है।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]