पत्थल गाँव / प्रदेश में होने वाले बिधानसभा चुनाव चद महीने ही बचे है |और राजनीती पार्टियों की सरगर्मी तेज होने लगी है | भाजपा पत्थलगाँव सिट को हाटसिट मानती है |जिसके कारण पत्थलगांव विधान सभा पर प्रत्याशी को पूरा जाच पड़ताल करअपना निर्णय करना चाहती है भाजपा अपना पहला प्रत्याशी की सूचि निकाल देने के उपरांत अन्य सूचियों पर पूरा विचार मंथन कर कार्यकताओ की रायसुमारी से अपना पता खोल रही है | बताया जाता है की हाल में जशुर जिले के तीनो विधान सभा के तीनो सितो पर कब्जा जमाने के लिए कोई भी कोताही नही बरतना चाहती है |भाजपा के प्रदेश प्रभारओम माथुर ,नितित नवीन साह प्रभारी अरुण साव प्रदेश अध्यक्ष ने जशपुर जिले के तीनो बिधान सभा में भाजपा के प्रचं लहराने के लिए कार्यकताओ की मंशा जानने के लिए बेठक रखा क्र सभी से राय जानना चाहा |श्री माथुर ने कार्यकताओं को स्पस्ट निर्देश दे दिया गया है की कोई भी कार्यकता गुट बाजी से बचे टिकट किसे देना है पार्टी हाई कमान जाने टिकट मिलने केउपरान्त सभी पार्टी याने कमल फुल पर ही काम करना है |प्रदेश के जशपुर जिला के तीनो विधान सभा सीटो पर फोकस है | हाई कमान की माने तो ज्यादा तर पत्थल गाँव विधान सभासीट पर ध्यान लगाए हुई है |पत्थलगांव बिधान सभा में आठ बार विधायकी रहे कांग्रेश के वरिष्ट नेता राम पुकार सिंह को घेरने में लगी भाजपा के साथ साथ कांग्रेश के भी गुट बाजी कोई कम नही है विधायक राम पुकार सिंह के लिए भी आसन नही है |इस बार चुनाव में नैया पार करना | कांग्रेश के अन्य कार्यकताओ ने विधान सभा चुनाव में दमदारी पेश करने की मंशा बना कर उम्मीदे लगाये हुए थे। पर एन वक्त में राम पुकार सिंह ने नोवी बार चुनाव लड़ने की घोषणा के के बाद कांग्रेश कार्यकताओ के जो टिकट की आस लगाये बेठे थे ।उनके मनसूबो पर पानी फिर गया | बताया जाता है की पत्थलगांवू कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी महिला रत्ना पैकरा जो जिला पंचायत सदस्य है ।उन्होंने सन 2018 से पहले से टिकट की आस पगाए बैठी है। वह भाई मैदान में ताल टोक कर अपना दावेदारी पेश कर दी है ।बताया जाता है कि सुश्री रत्ना पैकारा भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिला कर चलने का भी फायदा मिल सकता है ।वरिष्ठ कांग्रेसियों का भी कहना है की इस बार प्रदेश नेतृत्व ने भी सिटिंग विधायको को बदलने की अटकलें लगाई जा रही है ।जिसके कारण नए दावेदारों की हुजूम में खुशी की नजर देखा जा रहा है ।माना जाए तो हाल में ही डिप्टी सी, एम, सरगुजा नरेश भी सरगुजा संभाग में उनका अहम रोल देखा जायेगा । वही सभी प्रकार के उतार चढ़ाव को देखते हुए ।पत्थलगांव विधान सभा से भाजपा ने रायगढ़ जशपुर सांसद गोमती साय को मैदान में उतारने की मंशा बना रही है।सूत्रों की माने तो गोमती साय को मैदान में उतरने से कांग्रेस में खलबली सी मच गई है ।अब तो समय ही बताएगा की पत्थलगांव विधान सभा में भाजपा और कांग्रेस के कोन कोन प्रत्यासी होंगे ।कुछ भी 2023 की चुनाव बड़ा दिलचस्प रहेगा ।