पत्थलगांव में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार,बहनों ने भाई के कलाई पर बांधी राखी

ias coaching , Upsc coaching

पत्थलगांव । भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन परंपरागत हर्षोउल्लास से पत्थलगांव में धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई में रेशम का धागा बांध कर अपना प्यार लुटाया। दो दिन होने वाले रक्षाबंधन को लेकर लोगों में ज्यादा कंफ्यूजन बना था. लेकिन इसके बाबजूद सुबह लोगाें ने स्नान आदि के बाद तैयार होकर बहनों से कलाई पर राखी बंधवाई। राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा किया और तिलक लगाया। भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। शहर से लेकर देहात तक मिठाई की दुकानें सज गईं थीं। बहनों ने मिठाई और राखी की दुकान पर खरीदारी जमकर की। सुबह बाइक से बहनें भाई के घर गईं। कहीं-कहीं भाइयों ने बहनों के घर जाकर राखी बंधवाया। पूरे दिन रक्षा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चाें में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिला। बहनों की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी। रक्षाबंधन का त्योहार पत्थलगांव के इला, तमता, फुलेता, गाला, बागबहार, कोतबा, सहित पूरे जिले धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान हर जगह चहलपहल रही।वही इस पर्व को लेकर भाई बहनों में खासा उत्साह देखा गया।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]