पत्थल गाँव : ज्यो ज्यो विधान सभा चुनाव नजदीक आती जा रही है ।कांग्रेश और भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकताओ में भारी उत्साह देखा जा रहा है |कांग्रेश की सता होने के कारण अपनी सीट बचाने के लिए एडी चोटी लगा दिए है ।वही भाजपा के भी कार्यकताओ ने भी पत्थल गाव सीट को कब्जाने के लिए कोई कसर नही छोड़ना चाहती है | भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया की 2023 की विधान सभा चुनाव में पत्थलगांव तो क्या पूरा जशपुर जिले के तीनो सीटो पर भारतीय जानता पार्टी की परचम लहराएगी |उन्होंने कहा की पार्टी टिकट किसी को भी दे चुनाव में पार्टी कार्यकता सब एक होकर चुनाव में काम करेंगे ।हमारा लक्ष्य विधान सभा चुनाव जीतना रहेगा |श्री अग्रवाल ने बताया की हमारे पास बहुत से मुद्दे है | कांग्रेश को घेरने के लिए |छत्तीसगद के लबरा मुख्यमंत्री के नाम से प्रचलित श्री भूपेश बघेल को पूरा छत्तीसगद की जनता जान चुकी है | सुनील अग्रवाल ने बताया की हमारे पुरे विधान सभा में नाम जोड़ो नाम काटो वाला अभियान चल रहा है |जिससे हम लोगो को भरपूर समर्थन मिल रहा है |आज गाव में प्रधान मंत्री आवास योजना पूरी तरह फेल है |श्री अग्रवाल ने बताया की हम धरातल में जाकर माननीय प्रधान मंत्री के नो साल में किये कार्यो का भी जानकारी दें रहे |जो भूपेश की सरकार केंद्र की योजनाओ को भी राज्य की योजना बताने में नही झिझकते |