बाइक चोरी के दो आरोपी और एक खरीदार गिरफ्तार

ias coaching , Upsc coaching

पत्थलगांव- पत्थलगांव पुलिस की टीम ने बीते दिनों लुड़ेग से हुवे अपाचे बाईक की चोरी के मामले में चोरी के दो आरोपी और एक खरीददार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है आरोपियों ने लुड़ेग से अपाचे बाइक को चोरी कर दस हजार रुपये में सीतापुर के पेटला स्थित एक मोटर सायकल मिस्त्री को बेचा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ 29 अगस्त को लुड़ेग निवासी गोविन्द प्रधान पिता रामकुमार ने अपनी अपाचे बाईक क्रमांक सीजी 14 एम एम 6281 को अपने घर के परछी में खड़ा किया था सुबह उठने पर बाईक चोरी हो चुकी थी जिसके बाद उसने पत्थलगांव थाने में चोरी की सूचना दी पत्थलगांव पुलिस ने इस मामले में मुखबिर लगाकर पतासाजी किया तो उन्हें पता चला की ढेलसरा सीतापुर निवासी अरबाज खान जो पेटला सीतापुर में मोटर सायकल मिस्त्री का भी दूकान संचालित करता है उसके पास चोरी का अपाचे बाईक है पुलिस ने दबिश देकर अरबाज खान को हिरासत में लेकर उसके पास से चोरी की बाईक को बरामद कर जब उससे सख्ती से पूछताछ किया गया तो उसने बताया की नवापारा सीतापुर निवासी संतोष नट एव जितेन्द्र सिदार से उसने बाईक को दस हजार में खरीदा है पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी. रविशंकर(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में पत्थलगांव थाना प्रभारी धीरेन्द्र दुबे प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव,आरक्षक आशीसन टोप्पो, सलीम कुजूर एव अनीस द्वारा बारी बारी से दोनों आरोपी के घर नवापारा सीतापुर निवासी संतोष नट एव जितेन्द्र सिदार के यहा दबिश देकर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया उन्हें अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]