पत्थलगांव को जिला बनाने का जिन्न फिर आया बाहर 3 सितंबर को महा रैली की तैयारी
पत्थलगांव :-पत्थलगांव जिले के व्यावसायिक केंद्र होने के कारण पत्थर गांव को जिला बनाने की मुहिम जोर पकड़ती जा रही है। सर्व समाज एकजुट होकर लोग जिला बनाने की मांग के समर्थन में 3 सितंबर रविवार को महा रैली करने जा रही है ।अनेकों आंदोलन भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन कर थक चुके वादा खिलाफी आश्वासन से परेशान हो चुके नागरिक एक बार फिर से पत्थलगांव को जिला बनाने की मांग को लेकर महारैली निकालने का मन बना चुके हैं। दरअसल पत्थलगांव कांसाबेल, कोतवा, धरमजयगढ़ कापू , और लैलूंगा, क्षेत्र के लोगों द्वारा सर्व समाज के बैनर तले 3 सितंबर को पत्थलगांव में महारैली का आयोजन निर्धारित है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है ।उम्मीद जताई जा रही है कि इस रैली में क्षेत्र के हजारों नागरिक पत्थल गांव में एकजुट होकर पत्थर गांव को जिला बनाने की आवाज बुलंद करते नजर आएंगे।
लोगों का कहना है कि पत्थलगांव जिला बनाने के दृष्टिकोण में सर्वाधिक उपयुक्त है वहीं क्षेत्र के विकास के लिए इसे जिला बनाया जाना बहुत जरूरी है। राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का आश्वासन एवं वादा खिलाफीकी बाते सुनते सुनते क्षेत्रवासी तंग आ चुके हैं पत्थल गांव को जिला की सौगात अब मिलनी ही चाहिए ।उनका कहना है की राजनीति से जुड़े लोग वोटो की राजनीति कर यहां के लोगों को लंबे अरसे से गुमराह कर रहे हैं ।परंतु अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा ।चुनावी वर्ष में एक बार भी से सर्व समाज द्वारा पत्थल गांव को जिला बनाने की मांग बुलंद करने की शुरुआत रैली के माध्यम से किया जा रहा है। सर्व समाज के लोगों ने सभी वर्गों के लोगों से अपील की है की रैली में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है
[democracy id="1"]