जश पुर में भाजपा मिशन शुरू आदिवासी वनवासी उरांव समुदाय एकजुट. :- गणेशाराम भगत

ias coaching , Upsc coaching

दरअसल पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने जशपुर में मिशन भाजपा शुरु करते हुए आदिवासी वनवासी उरांव समुदाय को एकजुट करना शुरु कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि लगातार जनजातीय समाज के बीच पूर्व मंत्री गणेश राम भगत हिंदुत्व का झंडा बुलंद करते आए हैं।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां टिकट दावेदारी की भीड़ में उम्मीदवार परेशान हैं वहीं भाजपा शासनकाल में मंत्री रहे जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने सघन जनसंपर्क शुरु करते हुए ग्रामीणों को एकजुट करते हुए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाना शुरु कर दिया है।

जशपुर जिले की तीनों विधानसभा जशपुर,कुनकुरी,पत्थलगांव इन दिनों कांग्रेस के खाते में हैं जहां कांग्रेस के विधायक हैं।जिले की तीनों सीटों पर पूर्व मंत्री गणेश राम भगत का बड़ा जनाधार है लिहाजा आदिवासी वोटों को साधने का काम संगठन के भरोसे नहीं हो सकता इसके लिए गणेश राम भगत लगातार प्रयास करते नजर आ रहे हैं।

बात करें टिकट वितरण की तो भाजपा की केंद्रीय समिति जल्द ही घोषणा कर सकती है।जशपुर सीट को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं उसमें जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत,पूर्व मंत्री गणेश राम भगत समेत जनपद सदस्य शारदा प्रधान के नामों पर चर्चा हुई है।

प्रदेश व केंद्रीय संगठन की मानें तो ऐसे नाम पर मुहर लग सकती है जिससे जिले की तीनों विधानसभा सीटों के साथ सरगुजा संभाग के जनजातीय आदिवासी उरांव वोटर्स को एकजुट किया जा सके।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]