जश पुर जिला नशे के कार्यबारियो से फल-फुल रहा है लोग भांति भांति हथकंडे अपना रहे हैं

ias coaching , Upsc coaching

जशपुर । पत्रकारिता के आड़ मे नशे का कारोबार करने वाला आरोपी निशांत यादव उर्फ गोलू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों के विरूद्ध थाना कांसाबेल में धारा 20(बी), 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा त्वरित एवं लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में जिले के थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना कांसाबेल द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के विगत दिवस में आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये उनसे भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली सामग्री जब्त कर कार्यवाही की गई है।

इसी कड़ी मे दिनांक 02.09.2023 के शाम को थाना प्रभारी कांसाबेल को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पोंगरो मांझाटोली का अहमद खान अपने नीले रंग का छोटा हाथी जितो वाहन क्र. सी.जी. 13 व्ही 0692 में अवैध रूप से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं नशीला दवा ओनरेक्स को रखकर विक्रय करने हेतु जा रहा है, इस सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना कराकर थाना प्रभारी कांसाबेल हमराह स्टाॅफ एवं गवाहों के मौके पर ग्राम पोंगरो जाकर तस्दीक किया गया, मुखबीर के बतायेनुसार सी.जी. 13 व्ही 0692 वाहन में बैठे एक व्यक्ति को तलब कर पूछताछ किया गया जो पूछताछ करने पर अपना नाम अहमद खान बताया एवं उसके वाहन की तलाशी लेने पर उसके वाहन से एक प्लास्टिक बोरा में 04 पैकेट ओनरेक्स नशीला सिरप 30-30 नग कुल 120 नग जिसका कीमत 20,400 रूपये का मिला एवं ड्राईवर सीट कवर के पीछे प्लास्टिक बोरी में पालीथीन में भरा प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 100 ग्राम जिसकी कीमत 7700 रूपये का मिलने पर जब्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।

अहमद खान से नशीली दवा एवं गांजा रखने के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर उसका मेमोरंडम कथन लिया गया, जो अपने कथन में बताया कि ओनरेक्स कफ सिरप भारी मात्रा में विक्रय करने हेतु उसे निशांत यादव उर्फ गोलू निवासी कुनकुरी के द्वारा अपना क्रेटा वाहन से ग्राम बंदरचुंआ के पास लाकर देने से अहमद खान 01 पेटी ओनरेक्स कफ सिरप एवं गांजा तथा एक अन्य आरोपी द्वारा 01 पेटी ओनरेक्स कफ सिरप को खरीद कर अहमद खान अपना छोटा हाथी वाहन से घूम-घूमकर विक्रय करना बताया । आरोपियों का कृत्य धारा 20(बी), 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही की गई है। आरोपी निशांत यादव उर्फ गोलू अपने वाहन से कफ सिरप को चेटबा के पास जंगल में अहमद एवं उसके साथी को पूर्व में भी विक्रय कर चुका है। प्रकरण का एक आरोपी फरार है जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही है।
उक्त आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक मल्लिका बनर्जी, स.उ.नि. मानेश्वर साहनी, प्र.आर. 399 इग्नासियुस एक्का आर. 611 योगेन्द्र पटेल, आर. 207 अर्जून बड़ा एवं अन्य स्टाॅफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अहमद खान से 01 पेटी ओनरेक्स सिरप, 01 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 7700 रू., छोटा हाथी वाहन क्र. सी.जी. 13 व्ही 0692 कीमत 75000 रू.,आरोपी निशांत यादव उर्फ गोलू से तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा वाहन कीमत 13 लाख रुपये एवं 01 पेटी ओनरेक्स सिरप कुल कीमत 1403100 /-(चौदह लाख इकतीस सौ रू.) जब्त किया गया है।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]