वार्ड क्रमांक 4 के वार्ड वासियों द्वारा शहर के गंदा पानी निकासी के लिए नगर पंचायत में सभी वार्ड वासियों ने आकर नगर पंचायत में ज्ञापन दिया।

ias coaching , Upsc coaching

पत्थलगांव वार्ड क्रमांक 4 एस.डी.एम गली के पीछे में नाली की व्यवस्था नहीं होने के कारण अंबिकापुर तथा मंडी की ओर से आने वाली नाली में गंदे पानी घर में घुस जाने एवं सड़क पर जमा हो जाने से वहां की गंभीर स्थिति बन गई है ।बरसात के दिनों में वार्ड वासियों को घर से बाहर निकलना भी दुभर हो गया है। कई बार आवेदन देने के उपरांत भी आज तक वार्ड में नाली की व्यवस्था न होने से आज वार्ड क्रमांक 4 के समस्त वार्ड वासी नगर पंचायत में आकर नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता को ज्ञापन देते हुए तत्काल नाली की व्यवस्था करने की मांग की वार्ड वासियों का कहना है । कि विगत कई सालों से हमारे यहां नाली की व्यवस्था व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी के कारण यहां कई प्रकार के बीमारियों से जूझना पड़ता है । बरसात के चंद बूंद से भी यहां पानी का जमावड़ा भर जाता है। कई बार वार्ड पार्षद एवं नगर पंचायत अधिकारी सफाई कर्मी को इस विषय में लिखित एवं मौखिक आवेदन देने के उपरांत भी आज पर्यंत तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे परेशान होकर सभी वार्ड वासी नगर पंचायत में आकर ज्ञापन दिए एवं कार्य को प्रगति देने की बात कही जिस पर दूरभाष पर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी श्री शुक्ला जी से चर्चा हुई उन्होंने आज जश पुर टी . एल .में होने की बात कह कर आपस में चर्चा कर कोई उपाय नगर पंचायत द्वारा कराया जाने की बात कही ।जिस वार्ड वाशी संतुष्ट होकर चले गए

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]