संपादक श्याम नारायण गुप्ता
उदयपुर एक्सप्रेस
अंबिकापुर/ अंबिकापुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से 17 लाख रुपए नगद बरामद किया है. जिले में पुलिस ने एक कार से 17 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सरगुजा के पुलिस अधीक्षक IPS सुनील शर्मा ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को कड़ी नाकाबंदी कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण करने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में उदयपुर पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रही टाटा नेक्सन कार क्रमांक CG 12 BK 6202 को थाना उदयपुर के सामने मुख्य मार्ग पर चेकिंग के लिए रोका गया. पूछताछ करने पर वाहन मालिक ने अंबिकापुर से कोरबा की ओर जाना बताया, जिसके बाद उक्त टाटा नेक्सॉन कार की तलाशी लेने पर पीछे डिक्की में रखे एक थैले से 17 लाख रुपए नगद बरामद हुए. उक्त रकम के संबंध में वाहन मालिक से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद पुलिस ने वाहन मालिक के साथ 17 लाख नगद और कार जब्त कर लिया. वाहन मालिक की पहचान ओंकार सिंह राणा (59) पिता स्व. रसपाल सिंह
राणा निवासी साकिन विकासनगर, थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा के रूप में हुई है.