संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
पत्थलगांव। ट्रैफिक की लचर व्यवस्था के कारण गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन में विघ्न पत्थलगांव रायगढ़ रोड पर गुरुवार को घंटों भीषण जाम लगा रहा। बताया जाता है कि मुस्लिम समाज की रैली के समय तीनों रोड में ट्रैफिक से आवागमन का अवरोध कर दिया गया था । गणेश विसर्जन के समय ट्रैफिक व्यवस्था खोल दी गई। जिसके कारण विसर्जन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा भक्तजन नाराज दिखे।पुलिस ने डायवर्जन जैसी कोई व्यवस्था नहीं की जिसकी वजह से लोगों को ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ी।
श्रद्धालुओं के डीजे लदे वाहनों से लेकर अन्य भारी वाहन एक ही रास्ते से गुजरे तो सड़क जाम हो गई। गुरुवार को शहर व देहात के कई इलाकों से गणेश विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं के अलग-अलग जत्थे घाट को निकले। इनमें भारी भरकम डीजे से लदे हुए कई वाहन शामिल थे तो श्रद्धालुओं की कारें व अन्य वाहन भी थे। ऐसे में घंटों रोड पर जाम लगा रहा। पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने के लिए जूझती दिखी पर बिना पूर्व तैयारी के कवायद बेनतीजा रही। दरअसल बीच शहर से विसर्जन यात्रा निकली तो जाम लग गया। वहीं सुत्रो कि माने तो पत्थलगांव पुलिस ट्राफ़िक व्यवस्था ठीक नहीं है