करोडो कि लागत से टांगर गाँव से पेमला मार्ग व गोढ़ी हर्राबहार मार्ग का पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने किया भूमिपूजन

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव-/ विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को गति देने और ग्रामीणों सुख सुविधा मुहैया करवाने के लिए विधायक रामपुकार सिंग द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं। वहीं ग्रामीण अंचलों में जर्जर सडकों का डामरीकृत करवाकर ग्रामीणों को जर्जर सड़क से निजात दिलाने के लिए विधायक ने शनिवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्ग्रत टांगर गाँव से पेमला मार्ग का नवीनीकरण एव गोढ़ी हर्राबहार पीएमजीएसवाय सड़क नवीनीकरण कार्य का भूमि पूजन किया।इस मौके पर विधायक श्री रामपुकार सिंह ने सम्बन्धित विभाग एव उनके ठेकेदार को जल्द हीगुडवत्तापूर्वक कृत सड़क निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए।बता दे की विधायक श्री सिंह के द्वारा लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर जनता की समस्याओं को भी सुना जा रहा है। वही समस्याओं की निराकरण की दिशा में वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि छग की कांग्रेस सरकार ग्रामीण क्षेत्रों का निरंतर विकास कर रही है। उन्होंने भूमि पूजन के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को सड़क निर्माण की शुभकामनाएं दी और कहा कि जर्जर हो चुकी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण होने से ग्रामीणजनों को राहत मिलेगी। इससे उनके आने जाने में सुविधा के साथ समय की बचत होंगी।
विधायक सिंह ने आगे कहा कि ग्रामीणों को बरसात में होनी वाली परेशानियों से भी निजात। इस मौके पर विधायक के साथ कुलविंदर सिंग भाटिया, जगन्नाथ गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, हंसराज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]