पत्थलगांव में निकाली गई कांग्रेस की भरोसा यात्रा

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव/ पत्थलगांव में भी सोमवार को गांधी जयंती के दिन ‘कांग्रेस भरोसा यात्रा’ निकाली गई। यात्रा की अगुवाई कांग्रेस विधायक रामपुकार सिंग ने की उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचे। इस भरोसा यात्रा में लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ की सरकार से जनता काफी खुश है

इस मौके पर विधानसभा प्रभारी प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय भी मौजूद थे, यह यात्रा पत्थलगांव विधान सभा के ग्राम मुड़ेकेला, जामजुनवानी, सुखरापारा, फुलेता, खरकट्टा, तमता चंदागढ़ होते हुवे बटुराबहार पहुंची जिसमे कांग्रेस के लोग आमजन से मुलाक़ात कर सरकार की उपलब्धि बताते नजर आये। बता दे की इस दौरान युवा कार्यकर्ताओ द्वारा लगभग 400 मोटरसाइकिल के साथ यात्रा निकाली गई,साथ ही कांग्रेस के घोषणा पत्र की भी सभी बातें सम्बन्धित ग्राम वासियो को बताई गई। इस भरोसा यात्रा के दौरान भारी बारिश देखने को मिली. लेकिन इस बारिश के बावजूद लोगों के की भीड़ टिकी रही. लोग बाइक रैली के माध्यम से इस यात्रा में शामिल हुए,इस दौरान श्रीमती आरती सिंह प्रदेश महामंत्री, शेखर त्रिपाठी सदस्य गो सेवा आयोग, कुलविंदर भाटिया महामंत्री, पूनम गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष, सुरेश अग्रवाल, ललित, मोहनीश साहू युवा नेता, हंसराज अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल सरपंच पंच समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]