एक बार फिर चर्चा में फायर ब्रांड नेता विभाष सिंह

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर आयोजित कांग्रेस के भरोसे के सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ रायगढ़ कांग्रेस के युवा नेता एवं प्रदेश सचिव विभाष सिंह ठाकुर भी एक बार फिर से सक्रिय नजर आये। मंच पर मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान विभाष की सीएम के साथ नजदीकी चर्चा का विषय रही।
रायगढ़ शहर में बीते कुछ महीनों के दौरान कांग्रेस के द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के साथ जिले में फायर ब्रांड नेता के नाम से चर्चित विभाष सिंह ठाकुर की नजदीकियां हमेशा चर्चा का विषय बनते रही है। यहां तक की जिले में आयोजित कुछ कार्यक्रमों में विभाष मंत्रियों के साथ हेलीकॉप्टर में रायगढ़ पहुँचकर कई बार सभी को चकित करने में भी पीछे नही रहे।

बुधवार को कोड़ातराई में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में भी एक बार फिर से कांग्रेस के प्रदेश सचिव विभाष सिंह का जलवा देखने को मिला प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हुई। इस तस्वीर में विभाष और मुख्यमंत्री हँसते हुए एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए किसी बात पर चर्चा करते हुए नज़र आये। यह नज़ारा देखते हुए और आगामी चुनाव के मद्देनजर लोगो के मन मे यह बात आते देर नहीं लगी कि इस बार रायगढ़ में इस कांग्रेसी नेता विभाष सिंह का भविष्य उज्जवल है

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]