स्वच्छ भारत अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला पत्थलगांव नगर पञ्चायत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया नगरी पंचायत मंत्री द्वारा पत्थलगांव सीएमओ को सम्मानित किया गया।

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव :- पत्थलगांव केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत सर्व दलों ने छत्तीसगढ़ में जशपुर जिला के पत्थलगांव नगर पंचायत का एक-एक पारा टोला मोहल्ले का वार्डों में सर्वे कर स्वच्छता अभियान से संतुष्ट होकर उन्हें 100 में 90% अंक देकर जशपुर जिला के पत्थलगांव नगर पंचायत को प्रथम स्थान दिया। जिससे छत्तीसगढ़ शासन ने प्रसन्नता जाहिर कर पत्थलगांव नगर पंचायत को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया । गया इस सम्मान से नगर पंचायत के समस्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने खुशी जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ शासन को एवं कार्यरत स्वक्षता दीदी को भी बधाई दी। तथा हर वार्डों में स्वच्छता के लिए सभी आम जनों से अपील भी की इसी प्रकार की स्वच्छता हमेशा बनाए रखें ताकि। हर वर्ष पत्थल गांव को इसी प्रकार का प्रथम पुरस्कार मिलता रहे । जिससे पत्थलगांव का गौरव सबसे ऊपर रहे और सम्मान बड़े

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]