•सांसद बघेल का आज चौथे दिन भी जारी रहा भूमिपूजन कार्य,,
संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
पाटन / आज विधानसभा के अंतर्गत आने वाले दक्षिण पाटन के कई ग्रामों में सांसद विजय बघेल अपने निधि से स्वीकृति निर्माण कार्य की भूमि पूजन तथा लोकार्पण कार्य किया !
ज्ञात हो सांसद विजय बघेल अपने क्षेत्र में सतत विकास के लिए तत्पर रहते हैं! लगातार अन्यत्र विकास की गंगा बहाते हुए अपने क्षेत्र में 2 करोड़ 60 लाख की विकास कार्य की भूमि पूजन कर रहे है!
आज जब सांसद विजय बघेल अपने निवास से निकले तब सबसे पहले फुण्डा ग्राम में रेडियो स्टेशन भवन की लोकार्पण किया!
ज्ञात हो सांसद बघेल ने विधिवत पूजा अर्चनाकर रेडियो स्टेशन भवन का लोकार्पण किया गया!ततपश्चात जामगाँव आर में सामुदायिक भवन सेन समाज का पांच लाख रुपए का बाउंड्री वॉल का भुमि पुजन,बासीन सी सी रोड पांच लाख रूपये,ग्राम पंचायत धमना में सांस्कृतिक कला मंच निर्माण राशि पांच लाख रुपए,सामुदायिक भवन निर्माण साहु पारा रीवागहन स्वीकृति राशि 7 लाख रूपये,ग्राम नवागांव में कर्मा भवन,तथा खोला, बेल्हारी में गड़रिया समाज के सामुदायिक भवन,किकिरमेटा, अकतई सहित गाँव में भूमि पूजन कर विकास की नींव रखी गई!
सांसद विजय बघेल ने कहा राज्य के कांग्रेस सरकार जनता को ठगने का कार्य कर रही है!महिला, बुजुर्ग सियान, युवाओं तथा किसान, कर्मचारियों सभी वर्ग के साथ छल कर रही है!बेरोजगार युवाओं को 2500 ₹ बेरोजगारी भत्ता देने कई बात कही थी,किसी को भत्ता मिल रही हो ऐसा पुरे दौरे के दौरान कंही कोई गाँव में देखने को नही मिला! वहीं बुजुर्ग सियान की पेंशन बढ़ाने की वादे किऐ थे, वो भी पुरे नही किये! गौठान के नाम पर राज्य सरकार वर्मिक खाद के जगह मिट्टी, डस्ट को थमा रही है आम आदमी से 2₹किलो में गोबर खरीद कर 9 रूपये बेच रही है ,इससे पता चलता है यंहाकी कांग्रेस सरकार व्यापारी बने फिर रही है!चारों ओर शराब, सट्टा,भय आतंक चल रही है!अब जानता जान चुकी है, कांग्रेस सरकार के बहकावे में नही आयेगी !
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकार ,मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू ,लोकमणी चंद्राकर ,लालेश्वर साहू ,दिव्या कलीहारी, शैलेन्द्री मण्डवी, नारद साहू, विनय चंद्राकर, तेजेंद्र पिपरिया, राजेश बंछोर,मनीष चंद्राकर, सुरेश बंछोर, प्रमोद जैन, टी आर साहू, यादमल गोलछा,रूपसिंह सिन्हा,रमा वर्मा, राधेश्याम वर्मा ,सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर, राजा पाठक,हरीशंकर
साहू,दिनेश साहू,टेकराम साहू,निर्मला जय वर्मा ,चित्रा सिन्हा,कृष्ण साहु ,जयंत शर्मा,अमर दास वर्मा,मुरही वर्मा,राजेन्द्र वर्मा, दुष्यंत शर्मा,नित्यानंद निर्मल ,नारायण वर्मा,जितेन्द्र वर्मा ,बहुरन यादव ,शंकर यादव ,चोवाराम वर्मा ,रोशन वर्मा,संतोष वर्मा ,नंदलाल चंदेल ,नेहरू वर्मा ,मणि वर्मा ,गोविंद वर्मा ,बिरेन्द्र
कौशिक ,डॉ लेखराम ,रवि यादव, सोनु वर्मा ,संतोष सरदार ,लक्ष्मी निर्मलकर,मनोज वर्मा,सोहन,राजकुमार ठाकुर ,सरपंच देवकी साहू, शेर सिंह श्रीवास ,योगेश श्रीवास ,कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास ,रधुवर सेन ,जालम सेन,देवेन्दी श्रीवास,गायत्री सेन ,सीमा सेन ,ओमिन सेन ,निर्मला सेन ,खेमलाल देशलहरा,शंतानु महेश्वरी, खुमान सिंह ,सोनसाय साहु , अंकालु साहु,सरपंच श्रीमती उषा लोकेश महलवार,रेवती साहू, झरना साहू, कमलेश साहू,नरेश महंतों,जोगीराम साहु ,डेरहा अग्रवार,बिरबल साहु ,चुन्नु लाल साहू, कोमल साहु ,मनीराम साहु, कलीराम यादव ,धनाऊ चेलक ,सन्तुराम साहु ,विरेन्द्र साहु शकुन यादव उपसरपंच ,कुमार साहू, रामकुमार यादव,अंकलु यादव,बलराम यादव, कमलेश यादव ,चिंताराम यादव, प्रकाश मार्कण्डेय सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहें!