आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने कसी अपनी कमर राजनेताओं का हटाया होर्डिंग और पोस्टर

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव पत्थर गांव चुनाव आचार संहिता लगते ही पत्थलगांव के अधिकारियों ने अपनी ड्यूटी बाखूबी निभाते हुए प्रशासन ने नगर में लगे राजनेताओं के होल्डिंग और पोस्टर तथा दीवाल में लिखे लेखानों को मिटाने का काम जोरों पर है पत्थल गांव के तहसीलदार सुशील अग्रवाल, पत्थलगांव थानेदार से रविंद्र दुबे ,नगर पंचायत के अधिकारी राम प्रसाद की टीमों ने मिलकर पूरे शहरो का पोस्टर होर्डिग और दीवार पर लिखा लेखन को मिटाने के काम जोरों से शुरू कर दिया है अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन पूरे मुस्तैदी से अपने कामों में लग गए है ।श्री में लगे होडिंग को उतार स्टोर करने लगे और जप्ति बना रहे है ।प्रशासन और नगर पंचायत कर्मचारियों ने शहर में लगे सभी जगह केहोडिंग पोस्टिंग को निकालने में एक जुटता दिखाई ।वहीं तहसीलदार सुशील कुमार अग्रवाल ने बताया कि राजनेताओं का पोस्टर को निकाल कर उसे एक जगह एकत्रित कर जपती बनाई जा रही है थानेदार ने बसाया की चुनाव में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी जो भी उपद्रवी लोग हैं उन पर निगरानी रखी जा रही है ।नाम चिन्हित कर बदमाशों पर अंकुश कसने के लिए उन्होंने भी एक अभियान चलाया जायेगा क्षेत्र में हो रहे अवैध शराबों पर भी उन्होंने कहा कि लगातार शराब को भी दबिश दिया जा रहा है। ताकि चुनाव में किसी प्रकार की कोई भी नशाखोरी ना हो सके प्रशासन ने अपनी टीम को पूरे मुस्तैदी से शहरों का भ्रमण कराया जा रहा है।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]