सीसीटीवी कैमरे में हुई चोर की तस्वीर कैद
संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
पत्थलगांव थाना क्षेत्र अभी हेमंत ठाकुर पालिडीह की टैक्टर चोरी ,बिलाई टागर के मां दुर्गा किराना स्टोर की चोरी की स्याही अभी सुख भी नहीं पाई थी की चोर ने अपनी उपस्थिति थानेदार के नाक के नीचे से मोटर सायकल चोरी कर यह साबित कर दिया किया अभी गस्त जरूरी है ।लगातार दो पहिया मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही है। मोटरसाइकिल चोर ने पुलिस के लिए चुनौती खड़े कर दिए हैं। ताजा मामला है। आज गुरुवार का जब पत्थलगांव पुलिस थाने कैंपस के अंदर से एक प्रार्थी की मोटरसाइकिल को ही चोर ने पार कर दिया
मोटरसाइकिल चोर ने पत्थलगांव थाना कैंपस को भी नहीं बक्शा सीसीटीवी कैमरे में हुआ चोर की तस्वीर कैद मोटरसाइकिल बेलडेगी निवासी की बताई जा रही है पत्थलगांव एसडीओपी हरिस पाटिल ने बताया कि बेलडेगी निवासी प्रार्थी जो मोबाइल से रूपये की ठगी के संबंध में पहुंचा हुआ था जहां बाहर निकलने पर उसकी एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल नदारत मिली मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर उसके द्वारा फिर से पुलिस से अपनी मोटरसाइकिल चोरी की बात बताई पुलिस थाने के सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो चुकी है। पत्थलगांव एसडीओपी ने बताया कि जल्द ही चोर पुलिस के शिकंजे में होगा।