तमाम अटकलें को विराम लगाते हुए सालिक साय ने सांसद गोमती साय के पक्ष में अपना चुनाव अभियान प्रारंभ कर सबकी बोलती बंद कर दी

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

कांसाबेल : तमाम अटकलें को विराम लगाते हुए जिला पंचायत सदस्य सालिक साय आज गोमती साय पत्थलगांव विधानसभा प्रत्याशी के पक्ष में धुआंधार दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया ।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों से कांग्रेसियों एवं अन्य सोशल मीडिया में सालिक साय के नाराजगी का लगातार समाचार प्रसारित किया जा रहा था ।परंतु आज चिडोरा ग्राम पंचायत में सालिक साय ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर तमाम अटकलें पर विराम लगाते हुए पत्थलगांव भाजपा प्रत्याशी सांसद गोमती साय जी के पक्ष में

कमल फूल पर अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर पत्थलगांव विधानसभा के प्रत्याशी गोमती साय के पक्ष में कांसाबेल विकासखंड अंतर्गत ग्राम चिड़ोरा में महादेव की पूजा अर्चना कर चुनाव जनसंपर्क अभियान शुरू किया इस तारतम में जिला पंचायत सदस्य ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए । महादेव डांड में जंगी आम सभा और जनसंपर्क अभियान किया । सांसद गोमती साय महादेव डांड में नुक्कड़ सभा कर कार्यकतो और मतदाताओं को हौसला बुलंद करते हुए मतदाताओं से अपील की । कांग्रेस की यह धोखेबाज ठग सरकार को उखाड़ फेंकना है ।और कमल फूल छाप को पूरे छत्तीसगढ़ में सरकार बनाना है ।सांसद महोदय ने कांग्रेस विधायक रामपुकर पर आरोप लगाते हुए कहा की आज क्षेत्र की विकास में देखिए कहीं भी कुछ नहीं 40 साल से विधायक रहे राम पुकार सिंह इस क्षेत्र का दौरा तक नहीं किया ।

आज

चिड़ोरा ग्राम पंचायत में न तो सड़क है न पीने का पानी केंद्र शासन द्वारा नल जल योजना घर-घर नल पहुंचने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पैसे भी दिए। वह भी सरकार खाकर मात्रा टोटी लगा दी है। लोग पानी के लिए तरस रहे हैं सड़क नहीं बना है। क्षेत्र में भ्रष्टाचार, लूटमार ,चरम सीमा पर है ।कांग्रेसियों की दादागिरी अंतिम चरण में है । इस सबको देखते हुए गोमती साय ने भाजपा जीतने की अपील की है ।वही सालिक साय ने भी कदम से कदम मिलाकर अपने जिला पंचायत क्षेत्र के पूरे मतदाताओं से अपील की है। कि भाजपा प्रत्याशी गोमती साय को भारी बहुमत से विजय बनाए। सालिक साय और गोमती साय के जनसंपर्क में भारी समर्थन मिल रहा है ।जिसे देख गोमती सैनी छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया ।और मतदाताओं को कहा कि यह आपका समर्थन यह बता रही है कि इस बार बदलाव बहुत जरूरी है।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]