सांसद गोमती साय की धुआंधार प्रचार से बौखलाए कांग्रेसी……. कार्यकर्ताओं पर किया प्राण घातक हमला

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव भाजपा प्रत्याशी गोमती साय के धुआंधार जनसंपर्क एवं प्रचार से कांग्रेसी बौखलाए, बौखलाहट में भाजपा कार्यकर्ता संजय गुप्ता बेलडेगी निवासी जो चुनाव प्रचार कर रहे थे ।उसके ऊपर कांग्रेसियों ने प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया। अनन फानन में संजय गुप्ता को पत्थलगांव सिविल अस्पताल पर लाया गया ।जिसकी खबर सांसद गोमती साय कों मिलते ही उन्होंने अपने तमाम कार्यक्रम को रद्द करते हुए अपने कार्यकर्ता को देखने पत्थलगांव सिविल अस्पताल पहुंचकर उनकी हाल-चाल पूछ एवं डॉक्टर से उचित इलाज तत्काल करने का निर्देश दिया इस प्रकार

की घटना को देखते हुए भाजपा प्रत्याशी सांसद गोमती साय ने कहा कि यह तय हो गया है। कि कांग्रेस अपनी हार स्वीकार कर ली है ।और बौखलाहट में। हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर प्राण घातक हमला कर रहे हैं। मगर हमारे कार्यकर्ता जमीन स्तर से तटस्थ हैं। इस प्रकार की घटनाओं से वह डरने वाले नहीं है ।उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को हौसला बुलंद करते हुए कहा कि। हर पल हर समय कार्यकर्ता प्रचार में डटे हुए हैं। और घर-घर जाकर भाजपा के प्रति अपना समर्थन मांग रहे हैं । जिसको देख कांग्रेसियों को रास नहीं आ रहा है ।और इस प्रकार की कृत्य घटना को अंजाम दे रहे हैं ।इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि कांग्रेस अपनी हार स्वीकार कर चुकी है बौखलाहट में इस प्रकार की कदम उठा रहे हैं । गोमती साय के साथ पत्थलगांव स्वास्थ्य केंद्र में पत्थलगांव की महिला मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पत्थलगांव के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हो गए और घायल संजय गुप्ता को देख उन्हें सांत्वना दिया

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]