मेहमान आये व्यक्ति की हत्या कर लाश को जंगल मे दफनाया, पांच दिन बाद हुआ खुलासा,… हत्यारा परिजन फरार…..पुलिस जुटी जांच में

ias coaching , Upsc coaching

सम्पादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव /कांसाबेल। जशपुर जिले के कांसाबेल थानाक्षेत्र के बटइकेला गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई है। अपने घर मेहमानी निभाने आये व्यक्ति कि हत्या कर शव को छिपाने के लिए जंगल मे गड्ढा खोद कर दफन कर दिया था। वहीं बताया जा रहा कि परिजन 5 दिनों से इसकी तलाश कर रहे थे। सूचना के आधार पर कांसाबेल पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को गड्ढे से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार काँसाबेल थाना के बटाईकेला में घोघर जनकपुर निवासी सारू राम पिता कलह राम अपने रिश्तेदार के घर आया था। जिसकी हत्या कर लाश को जंगल में दफना दिया गया था। मृतक के घर नही आने के कारण पांच दिनों से परिजन इसकी खोजबिन कर रहे थे। बताया जा रहा कि मृतक सारू राम अपने

रिश्तेदार बटईकेला निवासी मंगल साय के यहां आया हुआ था। किसी बात को लेकर रिस्तेदार से नोकझोंक पर मंगल साय ने हत्या कर दी । साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को दूर जंगल मे दफना दिया । मृतक शरीर में कई जगह गंभीर चोट के निशान भी मौजूद है। घर वापस नही आने से इधर मृतक के परिजनो का सारू राम खोज बीन कर बुरा हल हो गया था परिजनों ने पुलिस को गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया । इधर पुलिस ने खोजबीन एवं पूछताछ करने पर कल शाम 18 नवम्बर को लगभग 4 से 5 बजे शाम रिस्तेदार के घर के आंगन में खून के धब्बा पाया । साथ ही

रिश्तेदार भी लापता पाया जिसके बाद पतासाजी करने पर जंगल में एक जगह पर गढ्ढे के अन्दर लाश दफ़न किये जाने की बात सामने आने पर पुलिस ने शव को दफन किये स्थान से निकलवाकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया । वही पुलिस फरार हत्यारे की तलाश में जुटी है । कांसाबेल पुलिस की शासकीय नम्बर बंद होने के कारण इनसे इस बारे बात नही हो पाई।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]