सम्पादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
पत्थलगांव ….जशपुर ।सीएम की घोषणा से पहले जशपुर में सीएम को लेकर गजब का उत्साह तो देखा जा रहा है। साथ ही साथ कल सीएम की औपचारिक घोषणा के बाद जश्न की तैयारी भी जोरो पर चल रही है ।
यहाँ लोगो को पूरा अनुमान है कि केवल औपचारिक घोषणा बाकी है बिष्णुदेव साय का नाम लगभग तय हो चुका है । इसलिए जशपुर के अधिकांश भाजपा कार्यकर्ता ,नेता और पदाधिकारी रायपुर कुच कर चुके हैं ओर कई लोग रविवार को रवाना होगे
माना जा रहा है कि इस बार भाजपा पहली बार छग में आदिवासी कार्ड खेलने के मूड में है इस लिहाज से भाजपा के सीनियर ओर सबसे बड़े आदिवासी चेहरा विष्णुदेव साय का नाम सीएम की दौड़ में सबसे आगे है। इस बात से भी इस अनुमान को ज्यादा बल मिल रहा है कि विष्णुदेव साय के बंगले में साय को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है ।सबसे ज्यादा चहलकदमी इनके आस पास देखी जा रही है ।
भाजपा से जुड़े जानकार सूत्रों का कहना है कि कल क्या होने वाला है इसको लेकर अभी भी काफी सस्पेंस बना हुआ है ।फिलहाल सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं कल क्या होगा यह कल ही पता चलेगा ।
आपको बता दें कि विष्णुदेव साय कुनकुरी विधानसभा से 25 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीतकर विधायक निर्वाचित हुए हैं। साय 1990 में पहली बार तपकरा विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए थे । इस बार वह तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं ।साय रायगढ़ संसदीय क्षेत्र से लगातार 4 बार सांसद ,2014 के मोदी कैबिनेट में केंद्रीय राज्य मंत्री रहने के साथ साथ भाजपा के 3 बार के प्रदेश अध्यक्ष रहे है।
बीते वर्ष विश्व आदिवासी दिवस के दिन इन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया था जिसे कांग्रेस चुनाव के आखिरी आखिरी तक मुद्दा बनाती रही