सीएम विष्णु देव साय के गृह जिला में पुलिस पर लग रहे गंभीर आरोप जबरदस्ती वन डिपो से लकड़ी ले जा रहे आरोपियों को रोकने पर वनकर्मी व परिजनों से मार पीट पुलिस ने नही की एफआईआर, वनकर्मी संघ पहुचा थाना

ias coaching , Upsc coaching

सम्पादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

जशपुर/ रविवार को जशपुर जिले के सन्ना थाना में बड़ी संख्या में वन रक्षक एकत्रित होकर वन व उसके परिजन के ऊपर हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। वनकर्मियों ने बताया कि जशपुर के सन्ना वन परिक्षेत्र में वनरक्षक सुधन साय और उनकी पत्नी चंद्रमणि पैंकरा के साथ सन्ना के शनिवार की रात आग ताप रहे थे। तभी सन्ना के रहने वाले लगभग एक दर्जन बदमासो के द्वारा डिपो से जबरजस्ती लकड़ी ले जाने लगे। रोके जाने पर वनरक्षक उसकी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की। इस दौरान गाली-गलौज और धमकी भी दी। वनरक्षक शांति स्वरूप तिवारी और निरंजन मिंज को डरा धमका कर भगा दिया गया।पीड़ित वनकर्मी सुधन साय ने बताया कि हमलावरों ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की बल्कि उनकी पत्नी चंद्रमणि पैंकरा और उनकी बेटी की भी काफी देर तक बेरहमी से पीटते रहे। उन्हें साथ दुर्व्यवहार भी किया। वनकर्मी संघ के पदाधिकारी सागर भगत ने बताया कि सन्ना थाना में 50 से अधिक वनकर्मी पहुंचे और आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करती तो संघ इस मामले को लेकर आंदोलन करेगा। पीड़ित सुधन साय ने बताया कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। आरोपियों को पुलिस ने बस पूछताछ के नाम पर थाना बुलाकर छोड़ दिया है। मामले में अजाक्स एसडीओपी चंदशेखर परमा ने कहा कि मारपीट की घटना की गंभीरता से पड़ताल करके आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]