स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत पत्थलगांव विधायक सहित भाजपा के पदाधिकरी व ग्रामीणों के द्वारा आज लुड़ेगे तमता मण्डल के अन्तर्गत कछार के काटंगजोर स्थित (देवी शक्ति)दुर्गा मन्दिर से स्वच्छता अभियान शुरू किया गया

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव ….प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा संचालित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुवात कछार स्थित काटंगजोर देवी शक्ति दुर्गा मन्दिर मे पत्थलगांव विधायक गोमती साय जी के द्वारा मन्दिर प्रांगण की साफ सफाई की गई, और स्वच्छता का संदेश देते हुए

विधायक महोदया ने कहा कि अयोध्या मे हो रहे प्रभु रामलला की प्राणप्रतिष्ठा से हर तरफ का माहौल राममय बन गया है इस उत्सव मे हम सभी को अपना सहयोग देना चाहिए इसलिए अपने आस पास के धार्मिक स्थल मंदिरों के चारो तरफ साफ सफाई करना चाहिए और अपने अपने स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने की अपील करी।

इस अवसर पर अनिल मित्तल, किशन अग्रवाल, अंकित बंसल,अवधेश गुप्ता, सौरभ,जगदीश यादव, कांशीलाल नाग,संजय अग्रवाल,जराशन खुटिया, जितेन्द्र गुप्ता, महेश गुप्ता, भोलाशंकर,त्रिलोचन यादव, डमरूधर यादव,कृष्ण मुरारी डनसेना, पदमन पटेल, राजनाय तिग्गा, बसंत राव,रामनाथ सिदार, रामेशवर सिदार, खितिश खुटिया, मंदाकिनी खुटिया,सुजाता खुटिया,सुशील यादव,कुंदन गुप्ता,दिलीप मिश्रा,राहुल अग्रवाल राधेश्याम डनसेना, रविशंकर यादव, मंदिर के पुजारी सहित अन्य ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]