लुड़ेग तमता मण्डल के शेखरपुर में आज दौरे पर रही लोकप्रिय विधायक श्रीमती गोमती साय

ias coaching , Upsc coaching

सम्पादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर

शेखरपुर दौरा कार्यक्रम मे रही विधायक महोदया जी अपने परिजनों से खास मुलाकात कर नगर वासियों व भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने विधनसभा चुनाव जीत के बाद प्रथम आगमन पर विजय जुलूस निकाला और भव्य जन सभा का आयोजन किया विधायक महोदया के नगर आगमन पर कर्मा नृत्य कर गाजे बाजे के साथ ग्राम वासियों ने तिलक आरती कर पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया और ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं दिए विधायक महोदया ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभा मे उपस्थित मेरे प्रिय परिवार जनों और मंच पर उपस्थित सभी भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी

और कर्मठशील कार्यकर्ता गण आप सभी को मेरा सादर प्रणाम जय जोहार आप सभी के स्नेह और विश्वास है जो मै आज आप सब के सामने विधायक के रूप में खड़ी हूं आप सब ने मुझे विधायक के रूप मे सेवा का अवसर दिया जिसके लिए मैं सदैव आप सब की आभारी रहूंगी मैं आप सब की विधायक होने के नाते यहां विकास के काम भी होंगे चुनाव प्रचार के समय आप सब से वोट मांगने आई थी और जीत के बाद आप सब से खास मुलाकात के लिए आई हूं आप सब ने जिस विश्वास से मुझे विधायक के रूप मे चुना है मै उस विश्वास पे खरी उतरूंगी मै आप सब के विकास के सभी काम करूंगी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप मुझसे संपर्क कर सकते है मै आप सब की सहायता के लिए सदैव तैयार हूं

आज के प्रथम आगमन पर विजय जुलूस और जनसभा के आयोजन में मनीष अग्रवाल(जिला मंत्री),रोशन प्रताप सिंह (मण्डल अध्यक्ष), पुरेन्द्र यादव(मण्डल अध्यक्ष कार्यकारी),सेरेश यादव (मण्डल महामंत्री),संगीता पैंकर(सरंपच),जराशन खुटिया(किसान समिति लुड़ेग), विशाल अग्रवाल,प्रेम बंजारा,प्रदीप चौहान,बसंत गुप्ता, गजानंद डनसेना,घनश्याम देहरी,योगेंद्र नायक ,चित्रसेन साह,तपनो साह, सूबे देहरी,विनोद देहरी,प्रतिमा पैंकरा,सर्वेश्वर जी व अन्य सभी कार्यकर्ता गण सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]