*संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
कांसाबेल :—यहां ढोल बाजे एवं पारंपरिक करमा नृत्य से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी विधायक महोदया गोमती साय पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल, पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, श्री कृष्णा रॉय जी,जिला अध्यक्ष श्री सुनिल गुप्ता,एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ का भव्य स्वागत किया गया।
आज के अभिनंदन सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में स्कूल कर्मचारी संघ, सफाई कर्मचारी संघ, लघु वनोपज सहकारी संघ, आंगनबाड़ी सहायिका संघ, रसोईया संघ के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने अभिनंदन एवं सम्मान समारोह में कई घोषणा करे जिसमें जशपुर जिले के कांसाबेल स्थित तीर्थस्थल तुर्रीघाट के सौंदर्यकरण कार्य के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा शामिल रहा। इस दौरान कांसाबेल में इंडोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा और कांसाबेल स्थित मुक्ति धाम के सौंदर्यकरण कार्य की घोषणा की गई।
पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव सेमी फाइनल था अब फायनल मुकाबला लोकसभा का बाकी है,फायनल मुकाबले में जीत का जश्न मनाना है और देश में नरेंद्र मोदी को सरकार तीसरी बार बनाते हुवे फिर से प्रधानमंत्री बनाना है इसमें सभी का साथ व सहयोग चाहिए।