विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा व लाभार्थी कार्यक्रम का आयोजन पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान मे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुई लोकप्रिय विधायक महोदया गोमती साय

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान में माननीय प्रधानमंत्री जी की विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे यहां की तेजतर्रार लोकप्रिय विधायक महोदया गोमती साय जी, जिला अध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता,पूर्व विधायक श्री शिवशंकर साय जी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी सभी मोर्चा के कर्मठशिल कार्यकर्ता ,प्रशासनिक अधिकारी गण,सभी विभागों के अधिकारी गण, अलग अलग स्कूलों के शिक्षक छात्र छात्राएं,ग्रामवासियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।।

आज के कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक महोदया जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया जिसके बाद उपस्थित सभी आदरणीय सम्मानित मुख्य अतिथि,अतिथियों का स्वागत पुष्पहार पुष्पगुच्छ भेंट देकर किया गया जिसके बाद छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसके बाद बड़ी स्क्रीन के माध्यम से लाइव सभी ने देश के जननायक यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सुने मोदी जी विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री मोदी जी ने छत्तीसगढ़ वासियों के लिए 34.427करोड़ की 10परियोजनाओं

का लोकार्पण कर विकसित भारत की बड़ी सौगात दी जिसमे 18 हजार 897करोड़ की लागत के 9 परियोजना का शिलान्यास तथा 15हजार 30करोड़ की राशि की एक परियोजना का शिलान्यास करे प्रधानमंत्री मोदी जी ने कोयला मंत्रालय के अंतर्गत रायगढ़ में 173.36करोड़ की opn कास्ट प्रोजेक्ट छाल कोल हेडलिग प्लांट दीपका क्षेत्र में 211.22करोड़ राशि, रायगढ़ क्षेत्र
मे 216.53 करोड़ की लागत की प्रोजेक्ट का लोकार्पण किये, रायगढ़ में लारा सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट (2*800mw) का शिलान्यास किये ये परियोजनाएं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से यहा के निवासियों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेगी ।।

आज के कार्यक्रम में माननीय विधायक महोदया जी ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले तो कार्यक्रम मे उपस्थित सभी भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओ प्रशासनिक अधिकारियों, विभागीय अधिकारियों,ग्रामवासियों स्कूल प्रशासन के सभी स्टाप व छात्र छात्राओं को आज के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा की आज हम सब ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी और देश के जननायक यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सुने। हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी संकल्पित है विकसित

भारत बनाने के लिए और उस दिशा में हम लोग बढ़ चुके है और 2045तक विकसित भारत बनाने के लिए मोदी जी लगे हुए हैं साथ ही हमारे प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी भी लगे हुए हैं और छत्तीसगढ़ के एक एक व्यक्ति को भी अपना योगदान और अपना सहयोग देना है मोदी जी ने हमारे छत्तीसगढ़ के बारे में कहते है यहां अपार संभावनाएं हैं विकास करने के लिए यहां खनिज संसाधन,वन संपदा, यहां की शिक्षा दीक्षा संस्कार परंपरा में कोई कमी नहीं है बस बड़ा सोचने और बड़े सपना देखने की जरूरत है और उन सपनों को पूरा करने का समय आ गया है जिसके लिए सब का सहयोग जरूरी है

विधायक महोदया ने कहा की जब से मुझे आप सब ने पत्थलगांव का विधायक बनाया है मै इस क्षेत्र के लिए बहुत चिंतित रहती हूं क्योंकि जब मैं और मेरी टीम चुनाव प्रचार के लिए गांवों मे जाते थे तो देखते थे 40 सालो में जो विकास होना चाहिए था वो नहीं हुआ । लेनिक मुझे गर्व है आप सब ने मुझे इस काम के लिए चुना और विकास कामों को पूरा करने का अवसर दिया मैं पूरे संकल्प और लगन के साथ काम करूंगी कर रही हूं आज गांव गांव तक रोड़ पहुंचना मेरा पहला लक्ष्य है और इसके लिए 93रोड़ पत्थलगांव के बजट में जुड़ चुका है और गांव गांव की धरती पर इसी वर्ष पहुंचेगा

मुझे बहुत खुशी होती है जब सब विकास कार्यों की बात करते है लेकिन ये विकास कैसे होगा इस बारे मे कोई नही बताता है मेरा मानना है की किसी गांव या जगह का विकास में वहा के रोड़ का महत्वपूर्ण योगदान होता है क्योंकि हमारे यहां तिलहन दलहन मक्का टमाटर अनाज और धान की अच्छी पैदावार होती है इन सब का उचित मूल्य मिले सही सदुपयोग केसे हो उसके लिए चाहिए रोड़ यदि किसी गांव में रोड़ सही है तो विकास निश्चित है इसलिए इस साल मेरा संकल्प सबसे पहले रोड़ बनाना है और ये काम आप सब के सहयोग से होगा

मैं आप सब को पहले भी कहती थी और आज भी कह रही हूं मोदी जी के विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से ये सर्वसुविधा युक्त जनमन कार्यक्रम के माध्यम से सभी विभागों के स्टॉल लगाए जाते है जिसमे सभी अलग अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित होते हैं आप सब को इसका लाभ लेना चाहिए और यदि किसी काम को पूरा करने में किसी प्रकार की समस्या हो तो आप मुझे बताइए मैं तैयार हूं समस्याओं के समाधान के लिए मैं संकल्पित हूं पत्थलगांव को सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए और ये सब आप सब के आशीर्वाद और सहयोग के हो सकता है। हमे मोदी जी पे और माननीय मुख्यमंत्री जी पे विश्वास होना चाहिए और मोदी जी की गारंटी तो गारंटी पूरी होने की गारंटी है मोदी जी और

मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन मे छत्तीसगढ़ मे सभी प्रकार के विकास होंगे आप सब का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिलता रहे। जिसके बाद जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता जी ने अपने सम्बोधन में कहा जैसे आप सब से विधानसभा चुनाव के समय जो भी घोषणा भारतीय जनता पार्टी ने किया था वो सभी मोदी जी और माटी पुत्र हमारे विष्णु देव साय जी ने पूर्ण किए हैं मोदी की योजनाओ को आप तक पहुंचाया जा रहा हैं विकसित भारत का सपना मोदी जी का नही अपितु हम सब का होना चाहिए और हम सब को अपना सहयोग देकर विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ का संकल्प को पूरा करना है इसी कड़ी में पूर्व विधायक श्री शिवशंकर साय जी ने मोदी जी की गारंटी और विष्णु देव साय जी के सुशासन में छत्तीसगढ़ विकास के एक नए आयाम को रचेगा जिसमे हम सब को अपना योगदान देना चाहिए जिससे विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प का सपना पूरा हो।

सम्बोधन कार्यक्रम के बाद माननीय मुख्य अतिथियों के द्वारा द्वारा योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ती पत्र दिया गया और अलग अलग विभागों के लाभार्थियों को समान का वितरण किया गया मत्स्य विभाग द्वारा लाभार्थियों को जाल दिया गया सिकिल सेल पहचान पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, मच्छरदानी, उज्ज्वला गैस कनेक्शन के साथ नवनीकृत राशन कार्ड विधायक महोदया के द्वारा प्रदान किया गया।

आज के कार्यक्रम में विधायक महोदया ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और कुछ के समस्याओं का समाधान भी तुरंत संबधित अधिकारियों के माध्यम से किया ।।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]