संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
पत्थलगांव:—शक्ति वंदन अभियान” के अंतर्गत
पत्थलगांव नगर पंचायत कार्यालय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की बहनों के साथ नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान. श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणादायी उद्बोधन को “प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम” के माध्यम से सुने। देश की नारी शक्ति विकसित भारत की एक सशक्त स्तंभ है। नारी शक्ति को आर्थिक शक्ति प्रदान कर देश की प्रत्येक नारी को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए बीते 10 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लगातार काम कर रही है। जैसे स्व सहायता समूह की के महिलाओं को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करा के जिससे महिलाएं अपना उद्योग स्थापित कर सके और लखपति दीदी जैसी योजनाएं हैं। आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी की विभिन्न योजनाओं जैसे किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, मातृ वंदना,प्रधानमंत्री आवास,कौशल विकास प्रशिक्षण योजनाओ के लाभार्थियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ,मुख्य नगर पंचायत अधिकारी जनप्रतिनिधिगण, भाजपा पदाधिकारी, अधिकारी-कर्मचारी स्व सहायता समूह की बहनों सहित बड़ी संख्या में नारी शक्तियां उपस्थित थी।