संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
अयोध्या में श्री राम कथा के चौथे दिन श्री राम कथा के आयोजक बजरंग शर्मा से दबंग रिपोर्टर की खास चर्चा शर्मा दंपत्ति के द्वारा पूर्व में पत्थलगांव एवं अमरकंटक में भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया था इस बार अयोध्या में श्री राम कथा का आयोजन शर्मा दंपत्ति द्वारा किया जा रहा है उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि माता कौशल्या हमारे छत्तीसगढ़ चंद्रखुरी से रामप्रभु हमारे छत्तीसगढ़ वासियों के भांचा हुए और भांचा के जन्म उत्सव में मामा का आना बहुत जरूरी हम सब छत्तीसगढ़ वासी अपने भांचा श्री राम का जन्म उत्सव परम पूज्य भाई श्री रमेशभाई ओझा के मुखारविंद से राम कथा का श्रवन का आनंद प्राप्त कर रहे हैं उन्होंने बताया इतना भव्य कार्यक्रम सफल बनाने जिस तरह रावण से विजय प्राप्त करने के लिए श्री राम प्रभु के साथ नल नील वानर भालू गिलहरी सभी ने सहयोग किया और विजय प्राप्त की इसी तरह अयोध्या छत्तीसगढ़ पत्थलगांव एवं समस्त सहयोगियों के भरपूर सहयोग से पूज्य भाई श्री का आशीर्वाद जिससे कथा का सफल संचालन हो रहा है कार्यक्रम में पत्थलगांव से मामन शर्मा, गोपालरोहिल्ला, चमन गोयल ,महावीर, कमलेश. मदनलाल अग्रवाल,रामलाल अग्रवाल, प्रयागराज, जगदीश, राजे, सुरेश चरना, ओम बनवारी, खजांची लाल जिंदल बजाज, , कमलेश, विजय श्री, हेमन्त, सजन जिंदल, सतीश रोशन जिंदल, सुरेश अग्रवाल लुड़ेग दबंग रिपोर्टर जितेन्द्र अग्रवाल,होता वकील , बजरंग आरामील,नागरमल,रामभगत जिंदल,केवल जिंदल एवं हजारों की संख्या में भक्तों ने कथा श्रवण की