संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
जशपुर : जिलेवासियों के सुख समृद्धि और मंगल कामना करने जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत मां मनसा देवी मंदिर पहुंची,यहां नवरात्रि के पावन अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर जशपुर विधायक ने सभी के खुशहाली का प्रार्थना किया।
ज्ञात हो कि सोमवार की सुबह नवरात्रि के पावन अवसर पर चांपा टोली स्थित मां मनसा देवी मंदिर में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची।यहां श्रीमती भगत ने विधि विधान से पूजा अर्चना किया और सभी के खुशहाली सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना किया।
श्रीमती भगत ने यहां आए श्रद्धालुओं को मां मनसा देवी मंदिर के इतिहास पर प्रकाश डालते हुवे इससे जुड़े मान्यता को भी विस्तार से बताया और कहा कि मां मनसा देवी मंदिर ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है इसके विकास,विस्तार और प्रचार प्रसार के लिए वह अपने तरफ से हर संभव प्रयास करेंगी।