संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
मातृ शक्ति से राधेश्याम राठिया के लिए समर्थन और आशिर्वाद लेने हो रहा सघन जनसंपर्क, कार्यकर्ता चिलचिलाती धुप की परवाह किए बगैर बहा रहे हैं पसीना 💥आज कोतबा मंडल के फरसा टोली शक्ति केन्द्र अन्तर्गत गोलियागढ़ में महतारी वंदन लाभार्थी अभिनंदन सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें मंडल अध्यक्ष सांवरिया अग्रवाल जी, जिला मंत्री आनंद शर्मा जी, जिला कार्य समिति सदस्य एवं पुर्व सांसद प्रतिनिधि श्री विजय कुमार शर्मा, किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्रद्धेय मुनेश्वर केसर जी,विस्तारक श्री शुक्ला जी,कार्यकारी अध्यक्ष हेमवती जी,मंडल महामंत्री द्वय
कन्हाई जी, जागेश्वर जी, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पार्षद सुदर्शन पटेल जी , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमति शकीला कंवर शक्ति केन्द्र के भाजपा पदाधिकारी भद्दर साय, हरिसिंह, कृष्णा साय, धनुर्जय पैंकरा, दिलेश्वर यादव, श्याम जी, टेप सिंह, गोविंद साहु, संतोष साहु, एवं पार्टी के कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी,महतारी वंदन लाभार्थी मातृ शक्ति भारी संख्या में शामिल हुए, जिला कार्य समिति के सदस्य विजय कुमार शर्मा ने बताया कि भाजपा जिला
अध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता जी के निर्देश में तथा लोकप्रिय विधायक श्रीमती गोमती साय जी के मार्गदर्शन में सभी शक्ति केंद्र में महतारी वंदन योजना के लाभार्थी मातृ शक्ति के अभिनंदन कार्यक्रम किया जा रहा है इसी परिपेक्ष में फरसा टोली शक्ति केंद्र के ग्राम गोलियागढ में नुक्कड़ सभा कर अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया तथा सभी से राधेश्याम राठिया जी के कमल छाप में बटन दबा कर भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड मतों से जीत दिलाने की अपील की गई। देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प लिया गया।